भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा(Tajinder SIngh Bagga) की गिरफ्तारी को लेकर कल देश में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला। पंजाब पुलिस(Punjab Police) पहले तो यकायक बग्गा को उनके घर से उठा कर ले गई, इसका बाद जब पुलिस हरियाणा के कुरुक्षेत्र(Kurushetra) से होते हुए गुजरी तो उसे हरियाणा पुलिस(Hariyana Police) ने रोक लिया। इस ड्रामे में नयी घटना ये हुई की दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने पंजाब पुलिस(Punjab Police) पर बग्गा के किडनेपिंग(Kidnapping) का केस दर्ज कर दिया और इसके बाद पंजाब पुलिस को वहीँ रुकना पड़ा।
खैर सरकारी संस्थाओ के हो रहे दुरूपयोग के बीच, कल हरियाणा कोर्ट में पंजाब सरकार ने बग्गा(Tajinder SIngh Bagga) को दिल्ली वापस न भेजे जाने की मांग ठुकरा दी और बग्गा साहब वापस दिल्ली पहुँच गए। खैर इस मामले में आज फिर से सुनवाई होगी और इस दौरान हरियाणा पुलिस(Hariyana Police) और दिल्ली पुलिस(Delhi Police) द्वारा पंजाब पुलिस(Punjab Police) के अफसरों को देतें करने के मामले पर सुनवाई होगी। बता दे इस मामले में हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट में एफीडेविट दायर कर चुकी है।
बग्गा ने इसी के साथ एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP)के अध्यक्ष और दिल्ली प्रमुख अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा था केजरीवाल ने वादा किया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को वे 24 घंटे में जेल में डालेंगे लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? बकौल बग्गा "उन्हें लगता है कि केस दर्ज करके मुझे सवाल पूछने से रोक लेंगे। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर झूठ बोलने पर माफी मांगने की मांग को छोड़ देंगे लेकिन हम रुकने या डरने वालो में से नहीं हैं। बग्गा ने साथ ही में कहा कि सोमवार को अपना पूरा बयान दर्ज करवाएंगे।