उदयपुर हत्याकांड में कांग्रेस का बड़ा बयान, BJP नेता गुलाबचंद कटारिया से जुड़ा आरोपी रियाज अत्तारी

Udaipur Murder Case: रियाज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता था। इसके साथ ही बीजेपी नेता इरशाद चयनवाला और ताहिर ने सोशल मीडिया पर रियाज अत्तारी को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है।
उदयपुर हत्याकांड में कांग्रेस का बड़ा बयान, BJP नेता गुलाबचंद कटारिया से जुड़ा आरोपी रियाज अत्तारी

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद अब राज्य में सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। हत्या पर सभी पार्टियां आपस में आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। हाल ही में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया था जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर जमकर बयानबाजी की।

भाजपा कार्यकर्ता है रियाज अत्तारी - पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज अटारी के संबंध बीजेपी नेताओं के साथ सामने आए हैं। रियाज बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होता था। इसके साथ ही बीजेपी नेता इरशाद चयनवाला और ताहिर ने सोशल मीडिया पर रियाज अत्तारी को बीजेपी कार्यकर्ता बताया है।

मुंह में राष्ट्रवाद, बगल में छुरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर आरोप लगाते हुए कहा है कि देश पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। भाजपा मुंह में राष्ट्रवाद, और बगल में छुरी रखती है।

भाजपा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की आखिर यह माजरा क्या है? जब पुलवामा पर सवाल उठे कि साढ़े तीन सौ किलो आरडीएक्स कहां से आए? तो इस मामले की जांच नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि फेसबुक पोस्ट साबित करता है कि कन्हैयालाल का हत्यारा आतंकी रियाज अत्तारी बीजेपी का सक्रिय सदस्य है।

उदयपुर हत्याकांड में कांग्रेस का बड़ा बयान, BJP नेता गुलाबचंद कटारिया से जुड़ा आरोपी रियाज अत्तारी
पैगम्बर विवाद: नुपुर शर्मा को SC की फटकार, कहा- उनके बयान की वजह से हुआ उदयपुर हत्याकांड, पूरे देश से मांगे माफी

शाम तक इस बात का जबाव दे BJP- पवन खेड़ा

फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज शाम तक इस बात पर अपना जबाव दे। उन्होंने कहा कि अगर ये सिर्फ फोटोज होती तो माना जा सकता था कि ये साजिश है पर फेसबुक पोस्ट इस बात का सबूत है कि रियाज के भाजपा से संबंध थे।

देश में बहुत कुछ गलत हो रहा है

पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती है, लेकिन आज कन्हैयालाल के हत्यारे मोहम्मद रियाज के बारे में जो खुलासा हुआ है उसके बाद अगर सवाल उठता है कि कांग्रेस सवाल क्यों उठाती है? तो माफ कीजिएगा इस देश में बहुत कुछ गलत हो रहा है।

उदयपुर हत्याकांड में कांग्रेस का बड़ा बयान, BJP नेता गुलाबचंद कटारिया से जुड़ा आरोपी रियाज अत्तारी
जयपुर के NIA कोर्ट में पेश होंगे उदयपुर हत्याकांड के आरोपी, पाकिस्तान से जुड़े आरोपियों के तार

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com