डेस्क न्यूज. राजस्थान के अलवर में हुई घटना के बाद लगातार आम जनता का प्रशासन के साथ-साथ सरकार को लेकर विरोध बढ़ रहा है। मामले के 6 दिन होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे है। इस बीच अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को लेकर भी लगातार विरोध बढ़ रहा है। आइए जानते है क्या पूरा मामला हैं।
आज सोशल मीडिया पर एक विडियो मिला है जिसमें कुछ युवा कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को फोन करते नजर आ रहे है। इस विडियों में आप सुन सकते है कि 'कलेक्टर साहब को ये बच्चीयां फोन करके पूछ रही है कि आप माफी कब मागोंगे... कलेक्टर साहब को आना पड़ेगा...आपको नंबर लेने का बढ़ा चाब है सभी लड़किया आज से जिला कलेक्टर को कॉल करेंगी और बोलेगा कि आप हमारे भी नंबर लो...और आप कठूमर से MLA बनोंगे... हम आपको वोट दिलाएंगे।
राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ क्रूरता के मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर जब कुछ लड़कियां जिलाधिकारी के पास पहुंचीं तो कलेक्टर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया कि सभी दंग रह गए। कलेक्टर ने बच्चियों की बात सुनने के बजाय उन्हें राजनीति न करने और पढ़ाई करने की सलाह दी।
कलेक्टर साहब यही नहीं रुके, उन्होंने बात करने आई छात्राओं के मोबाइल नंबर मांगे और फिर उनके परिवारों के नंबर भी मांगे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से बच्ची के पिता का मोबाइल नंबर नोट कर उसके पिता से बात करने को कहा। वहीं, जिला कलेक्टर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube