Alwar Nirbhaya Case Update: कलेक्टर साहब को लेकर बढ़ा विरोध, लड़कियां कर रहीं कॉल- बोली हमारे भी नंबर लो, "आप कठुमर से MLA बनोगे, हम आपको वोट दिलाएंगे"

आज सोशल मीडिया पर एक विडियो मिला है जिसमें कुछ युवा कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को फोन करते नजर आ रहे है। इस विडियों में आप सुन सकते है कि 'कलेक्टर साहब को ये बच्चीयां फोन करके पूछ रही है कि आप माफी कब मागोंगे...
मोबाइल नंबर नोट कर कलेक्टर साहब ने छात्रों के घर पर बात करने का आदेश दिया

मोबाइल नंबर नोट कर कलेक्टर साहब ने छात्रों के घर पर बात करने का आदेश दिया

Updated on

डेस्क न्यूज. राजस्थान के अलवर में हुई घटना के बाद लगातार आम जनता का प्रशासन के साथ-साथ सरकार को लेकर विरोध बढ़ रहा है। मामले के 6 दिन होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे है। इस बीच अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को लेकर भी लगातार विरोध बढ़ रहा है। आइए जानते है क्या पूरा मामला हैं।

लड़कियां कर रही अलवर कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को फोन

आज सोशल मीडिया पर एक विडियो मिला है जिसमें कुछ युवा कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को फोन करते नजर आ रहे है। इस विडियों में आप सुन सकते है कि 'कलेक्टर साहब को ये बच्चीयां फोन करके पूछ रही है कि आप माफी कब मागोंगे... कलेक्टर साहब को आना पड़ेगा...आपको नंबर लेने का बढ़ा चाब है सभी लड़किया आज से जिला कलेक्टर को कॉल करेंगी और बोलेगा कि आप हमारे भी नंबर लो...और आप कठूमर से MLA बनोंगे... हम आपको वोट दिलाएंगे।

अलवर जिला कलेक्टर को लेकर बढ़ा विरोध, लड़किया कर रही कॉल- बोली हमारे भी नंबर लो, युवा बोल- "आप कठुमर से MLA बनोगे, हम आपको वोट दिलाएंगे... देखिए विडियो

कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया क्यों निशाने पर

राजस्थान के अलवर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ क्रूरता के मामले को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। ऐसे में सुरक्षा की मांग को लेकर जब कुछ लड़कियां जिलाधिकारी के पास पहुंचीं तो कलेक्टर ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया कि सभी दंग रह गए। कलेक्टर ने बच्चियों की बात सुनने के बजाय उन्हें राजनीति न करने और पढ़ाई करने की सलाह दी।

मोबाइल नंबर नोट कर कलेक्टर साहब ने छात्रों के घर पर बात करने को कहा

कलेक्टर साहब यही नहीं रुके, उन्होंने बात करने आई छात्राओं के मोबाइल नंबर मांगे और फिर उनके परिवारों के नंबर भी मांगे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज से बच्ची के पिता का मोबाइल नंबर नोट कर उसके पिता से बात करने को कहा। वहीं, जिला कलेक्टर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिलाधिकारी के व्यवहार पर साधा निशाना

<div class="paragraphs"><h3>मोबाइल नंबर नोट कर कलेक्टर साहब ने छात्रों के घर पर बात करने का आदेश दिया</h3></div>
Alwar Nirbhaya Case Update: किसने दी देशव्यापी कॉल की धमकी और चार दिन की मौहलत, मामले में सीबीआई करेगी जांच
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com