Rajasthan Elections 2023: जयपुर में फर्जी वोटिंग करने वाले चार युवकों को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मतदान केंद्र से सूचना मिली थी कि चार युवक ऐसे आए हैं, जिनकी पहचान वोटर आईडी से अलग है।
चारों से पूछताछ की गई तो कांग्रेस के पक्ष में वोट करना बताया। श्याम नगर थाना पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से चारों को जमानत मिल गई।
श्याम नगर थाने के एएसआई रफीक खान ने बताया- अजमेर रोड स्थित रावत पीजी कॉलेज से नागौर के रहने वाले सुरेश जांगिड़ और नेमाराम को पकड़ा गया।
वहीं, जालोर के रहने वाले वसनाराम को भी फर्जी वोटिंग से पहले पकड़ा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के दस्तावेजों की जांच की गई।
ये तीनों युवक किसी अन्य व्यक्ति की आईडी दिखा कर कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने वाले थे।
एएसआई रफीक खान ने बताया- इन लोगों ने बताया कि वोटिंग करने के लिए उन्हें किसी ने पैसा भी दिया है।
इन लोगों से दस्तावेज लेकर उन्हें जब्त किया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई ज्ञान विहार जनपथ पर की गई, जहां पर जांच के दौरान निखिल परिहार पुत्र राजू परिहार निवासी गीतांजली होटल, वैशाली नगर को पकड़ा।
आरोपी निखिल के पास से जो वोटर आईडी मिला वह तो सही था, लेकिन निखिल की फोटो मैच नहीं कर रही थी।
इस पर पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछा तो उसने भी बताया कि वह भी कांग्रेस के लिए वोटिंग करने के लिए आया था। किसी ने पैसा देकर उसे भेजा है।
पुलिस की अब तक की जांच में साबित हो गया है कि किसी ने कांग्रेस के पक्ष में वोटिंग करने के लिए इन युवकों को भेजा था।
इन युवकों को अभी जमानत मिल गई है, लेकिन पुलिस जल्द इन लोगों को दोबारा से थाने बुलाकर पूछताछ करेगी।
दरअसल, पुलिस उस कड़ी तक पहुंचना चाहती है, जिसने इन लोगों को वोटिंग करने के लिए भेजा था।
वहीं, पुलिस जब्त आईडी के सही मालिकों तक भी जल्द पहुंचने वाली है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि कैसे किसी ने अपनी आईडी किसी और को वोटिंग के लिए दी।