
Rajasthan Crime: राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ते अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं जयपुर में दोस्ती कर स्कूल छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है।
आरोपी ने न्यूड वीडियो से नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल किया और होटल में ले जाकर देहशोषण किया।
आरोपी ने छात्रा को धमकाने के लिए उसके मम्मी-पापा के मोबाइल पर न्यूड वीडियो भेजे और फिर डिलीट कर दिए।
पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ प्रताप नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (प्रताप नगर) जहीर अब्बास कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर निवासी 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान उसकी जान-पहचान विकास सैनी से हुई थी।
बातचीत के दौरान आरोपी ने दोस्ती कर ली। साल-2021 में मिलने बुलाकर आरोपी ने जबरन उसके साथ रेप किया और उसका न्यूड वीडियो बना लिया।
इसके बाद न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
पीड़िता ने बताया- कॉलेज से लौटते समय उसे जबरन धमकाकर दुर्गापुरा स्थित होटल में ले जाकर देहशोषण करता और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करता।
उसकी बात नहीं मानने पर धमकाने के लिए आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के मम्मी-पापा के मोबाइल पर उसके न्यूड वीडियो भेज दिए।
हालांकि कुछ देर बाद आरोपी ने वीडियो डिलीट कर दिया। घरवालों के पूछने पर नाबालिग पीड़िता ने आपबीती सुनाई।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी है।
इसी तरह जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में युवती से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती का रेप कर अश्लील वीडियो बना लिए।
इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार देहशोषण करने लगा। इस दौरान आरोपी उसके जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित करता।
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच ACP बगरू अनिल शर्मा कर रहे हैं।
ACP बगरू अनिल शर्मा ने बताया कि अलवर जिले की रहने वाली 19 वर्षीय लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उसने बताया कि आरोपी दीपक उसे भांकरोटा इलाके में लेकर आया था, जहां उसके साथ रेप किया था।
इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोबारा रेप किया।
अब आरोपी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देता है और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर प्रताड़ित करता है।
एसीपी ने बताया- पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज किए जाएंगे।
इसके बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी। आरोपी दीपक की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।