क्या विकास जाखड़ बन रहे बेरोजगारों के जननायकॽ

बता दें कि सिंस इंडिपेंडेंस की टीम लगातार राजस्थान में पेपरों में धांधली को लेकर सरकार से सवाल पूछ रही है। साथ ही जयपुर के शहीद स्मारक पर विकास जाखड़ की गिरफ्तारी के दौरान भी सिंस इंडिपेंडेंस की टीम मौके पर मौजूद थी और शुरुआत से विकास जाखड़ की आवाज को बुलंद कर रही है।
क्या विकास जाखड़ बन रहे बेरोजगारों के जननायकॽ
Updated on

डेस्क न्यूज. शौर्य चक्र प्राप्त विकास जाखड़ की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है जिसके चलते जाखड़ को जखरों का बास गांव के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद सवाई माधोपुर का सोनू और सीकर की सुमित ने अनशन स्थल पर अनशन को जारी रखने के लिए वहां पर बैठ गए थे। बता दें कि सिंस इंडिपेंडेंस की टीम लगातार राजस्थान में पेपरों में धांधली को लेकर सरकार से सवाल पूछ रही है। साथ ही जयपुर के शहीद स्मारक पर विकास जाखड़ की गिरफ्तारी के दौरान भी सिंस इंडिपेंडेंस की टीम मौके पर मौजूद थी और शुरुआत से विकास जाखड़ की आवाज को बुलंद कर रही है।

महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई

लेकिन अनशन के 3 दिन ही एंबुलेंस की मदद से दोनों प्रदर्शनकारियों को अस्पताल ले जाया गया। इधर दौरान पुलिस की कार्यवाही का विरोध कर रहे एक युवक को पुलिस अपने साथ ले गई थी। इस दौरान मौके पर मौजुद महिलाओं की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई।

विकास जाखड़ के पोस्टर को प्रशासन ने उखाड़ फेंका

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद थे। वहीं अनशन स्थल पर लगे टेंट और विकास जाखड़ के पोस्टर को भी प्रशासन ने उखाड़ दिया है। बता दें कि प्रशासन की इस कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर से विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा।

शहीद स्मारक पर पुलिस ने की थी विकास के साथ बदसलूकी

राजस्थान में पेपरों में धांधली के विरोध में जब विकास जाखड़ जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें धरने पर नहीं बैठने दिया। इसी के साथ वहां पर मौजुद पुलिस वालों ने विकास जाखड़ की कॉलर पकड़ कर बस में डाल दिया था। उस समय भी सरकार की खूब किरकिरी हुई थी।

सवाई माधोपुर सिंगर गोलू मीणा ने तीन गाने विकास जाखड़ पर लॉन्च किए

विकास जाखड़ पर सवाई माधोपुर सिंगर गोलू मीणा ने तीन गाने लॉन्च किए हैं। बता दें ये गाने झुंझुनू में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, विकास जाखड़ पर बने तीन गानों में से एक में गायक विकास जाखड़ के समर्थन में सांसद किरोड़ी लाल विकास जाखड़ के अनशन पर बैठने की बात कह रहे हैं। वहीं इस अनशन के बाद गहलोत सरकार के पसीने छूट गए हैं।

विकास जाखड़ की बहादुरी का जिक्र,युवाओं की उम्मीद

इसी तरह दूसरे गाने में विकास जाखड़ की बहादुरी का जिक्र करते हुए युवाओं से उम्मीद की जा रही है कि अनशन के बाद परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाए। वहीं संगीत के जरिए यह भी कहा गया है कि कांग्रेस की हालत खराब होगी। पेपर कैंसिल नहीं हुआ तो यह सरकार चली जाएगी। दूसरे गाने में कांग्रेस की मनमानी भी बताई गई है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

क्या विकास जाखड़ बन रहे बेरोजगारों के जननायकॽ
दिल्ली में महिला बनी महिला की दुश्मन, इंसानियत हुई शर्मसार, Video Viral
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com