#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति

रामप्रसाद सुसाइड मामले को लेकर ट्विटर पर लगातार लोगों का आक्रोश, ट्रेंड हो रहा #महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो
#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति
Updated on

राजस्थान के जयपुर में रामप्रसाद सुसाइड मामले को लेकर ट्विटर पर लगातार लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसमें लोगों ने राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के खिलाफ ट्विटर पर #महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो का हैशटेग चला रखा है।

परिजन और प्रशासन के बीच कल यानि 20 अप्रैल को कुछ मांगों को लेकर सहमति बनी। जिसके बाद सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम कर पुलिस और परिजनों को सौंप दिया।

#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति
रामप्रसाद खुदकुशी: बेटियां बोली- ये आत्महत्या नहीं मर्डर है, मंत्री महेश जोशी को फांसी हो, देखें वीडियो

मीणा के सामने झुकी गहलोत सरकार

राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा ने इस धरने से साफ संदेश दिया है कि वे किसी भी समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खडे है। साथ ही मीणा गहलोत सरकार को झुकाने में सफल रहे और उन्होंने अपनी मांगों को भी मनवाया।

#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति
Badshah ‘Sanak’ Song: रैप में अश्लील शब्दों के साथ ‘भोलेनाथ’, बादशाह पर भड़के साधू-संत; देखें Video

इन मांगों पर बनी सहमति

एडीएम अब्बू बक्र ने बताया कि परिजनों के कहने पर जिला प्रशासन की ओर से वार्ता की गई। वार्ता में संविदा की नियुक्ति, अवैध निर्माण को हटाने, डेयरी बूथ के आवंटन की मांगों को मान लिया गया है। साथ ही जिला कलेक्टर की ओर से नियमानुसार मुआवजा मंजूर किया गया है।

पूरा मामला

जयपुर में चांदी की टकसाल के गरीब चायवाले रामप्रसाद मीणा ने मंत्री महेश जोशी समेत 8 लोगों का सुसाइड नोट और वीडियो में इनका नाम लेकर 17 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। जिसके बाद से मामले ने विकराल रूप ले लिया था।

रामप्रसाद का इन लोगों पर आरोप था कि ये प्रॉपर्टी को लेकर उसे डरा-धमका रहे थे। इसके बाद ही परिजन विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।

#महेश_जोशी_को_अरेस्ट_करो ट्विटर पर ट्रेंड; किरोड़ी लाल के सामने झुकी गहलोत सरकार, इन मांगों पर बनी सहमति
मजहबी युवक ने की महिला के साथ मारपीट, नाकुछ बात पर अभद्रता और दी गंदी गालियां, देखें वीडियो
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com