
Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कुचामन में आयोजित जनसभा में अपने नागौर के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा।
इस कुचामन जनसभा में अमित शाह, सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर बरसे। कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत की योजनाओं और 7 गारंटियों की पोल खोली।
कुचामन जनसभा को संबोधित करते केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, अशोक गहलोत के प्रशंसक उन्हें जादूगर कहते हैं, वो जादूगर तो है ही।
इन्होंने जादू कर राजस्थान में बिजली गुल कर दी। स्वास्थ्य की सुविधाएं को धुमिल करने का काम अशोक गहलोत ने किया।
रोजगारी और कानून-व्यवस्था भी गुम कर दी। अमित शाह ने आगे कहा, गहलोत सरकार ने राजस्थान को बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। गहलोत सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है।
राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना कुचामन सिटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहां केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं गहलोत सरकार को आइना दिखाया।
राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल तेली की हत्या कर दी। गहलोत जी आपने क्या किया?
अमित शाह ने कहा, रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं कोटा में PFI वाले धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं। मोदी साहब ने PFI संगठन पर बैन लगा कर संगठन के सदस्यों को जेल में बंद कर दिया।
अमित शाह ने CM गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा करोली में धारा 144 लगाई, अलवर में 300 साल पुराना मंदिर बुल्डोजर से तोड़ा, झालावाड़ में कृष्ण वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या की, भरतपुर में संत विजयदास को आत्महत्या करनी पड़ी और सलासर में राम दरबार को भी बुलडोजर से गिराने का काम किया है। उन्होंने पूछा ये तुष्टीकरण की राजनीति चल सकती है कब तक चलेगी।