Rajasthan: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट! भरतपुर शहर गोलीकांड से दहला; देखें Video

प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना होने के कारण राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहे है। ताजा मामला भरतपुर से सामने आया है। जहां पर आज गुरुवार सुबह वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर 5-6 बदमाशों ने सुबह आठ बजे पार्किंग में एक व्यवसायी को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला करने के साथ ही गोली भी मार दी।
Rajasthan: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट! भरतपुर शहर गोलीकांड से दहला; देखें Video
Ashish Mishra

राजस्थान में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे है, यही कारण है कि प्रदेश में आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना होने के कारण राजस्थान की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहे है। ताजा मामला भरतपुर से सामने आया है।

जहां पर आज गुरुवार सुबह शहर के भूरी सिंह व्यायामशाला के पास वेलनेस हेल्थ क्लब जिम के बाहर काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार 5-6 बदमाशों ने सुबह आठ बजे पार्किंग में एक व्यवसायी को घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल से व्यापारी के हाथ-पैर में गोली मार दी।

व्यवसायी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान
व्यवसायी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान

घटना का सीसीटीवी सामने आया

गोलियों की आवाज सुनकर जिम से बाहर निकले लोगों व अन्य लोगों ने व्यवसायी को संभाला। फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।

व्यवसायी को राज ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। इसके बाद उन्हें राज बहादुर मेमोरियल (आरबीएम) अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फिलहाल व्यवसायी गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।

चार फीट की दूरी से व्यवसायी पर गोलियां चलाई

हमले में गजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। गजेंद्र सिंह सुबह 6 बजे जिम गए। 2 घंटे बाद सुबह 8 बजे जब वह जिम से निकले तो काले रंग की स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाश पेशेवर अपराधी लग रहे हैं। चार फीट की दूरी से व्यवसायी पर गोलियां चलाई गईं।

कौन हैं गजेंद्र सिंह उर्फ लाला पहलवान

गजेंद्र सिंह अनाहे गांव (भरतपुर) के रहने वाले हैं। गजेंद्र सिंह रोजाना सुबह करीब 6 बजे वेलनेस क्लब जिम जाता हैं। गुरुवार को जिम करने के बाद वह जिम की पार्किंग में कार में बैठे था, तभी तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

 गजेंद्र सिंह का भाई नगर निगम का पार्षद

गजेंद्र सिंह के भाई समंदर सिंह नगर निगम का पार्षद हैं। उसने बताया कि गजेंद्र का किसी से कोई झगड़ा नहीं था। वह शादीशुदा है, उसका एक बेटा और बेटी है। इसकी निजी बसें चलती हैं। जिम के अलावा वह घर से कम ही निकलते हैं।

बीजेपी सांसद ने लिखा- कानून और कानून व्यवस्था दोनो चौपट

भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान की कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा- कांग्रेस राज में #Bharatpur में कानून और कानून व्यवस्था दोनो चौपट हो गई हैं और ऐसा लगता है की @BharatpurPolice ने बदमाशों व अपराधियों को आम जनता को निशाना बनाने की खुली छूट दी हुई है। ताजा मामला अटल बंद थाना क्षेत्र का है जहां 3 बदमाशों ने सड़क किनारे खड़े युवक को गोली मार दी।

Rajasthan: प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट! भरतपुर शहर गोलीकांड से दहला; देखें Video
Women's T20 World Cup: अजेय रही ऑस्ट्रेलिया से भारत की भिड़ंत; दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com