बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं और किसानों पर होगा फोकस |Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गयी है। भाजपा ने अभी तक अपना संकल्प पत्र जारी नहीं किया है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह संकल्प पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें सरकार बनने के बाद की पांच साल तक की प्रगति रिपोर्ट होगी।
बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं और किसानों पर होगा फोकस
बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं और किसानों पर होगा फोकस

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गयी है। भाजपा ने अभी तक अपना संकल्प पत्र जारी नहीं किया है।

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यह संकल्प पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। इसमें सरकार बनने के बाद की पांच साल तक की प्रगति रिपोर्ट होगी।

महिलाओं, युवाओं और किसानों पर किया जाएगा फोकस

संकल्प पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस बार पार्टी चुनावी कार्यक्रम में वित्तीय प्रबंधन को भी शामिल करेगी।

यानी कार्यक्रम के लिए पैसा कहां से लाएं और कैसे खर्च करें? इसका भी जिक्र है किया जाएगा। संकल्प पत्र के लिए बनाये गये आयोग ने सारा काम पूरा कर लिया है।

पत्र में कांग्रेस की सात गारंटियों का भी जवाब दिया जाएगा। बता दें कि पार्टी ने निर्णय पत्र तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है।

इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सह-सभापति घनश्याम तिवाड़ी का भी नाम शामिल है।

महिला सुरक्षा के लिए सख्त प्रावधान

बता दें कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पांच साल से कटघरे में है। महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और मारपीट सहित हजारों मामले दर्ज किए गए हैं।

ऐसे में बीजेपी के घोषणापत्र में महिला सुरक्षा पर खास प्रावधानों के साथ अपराध मुक्त राजस्थान का विजन दिखाया जा रहा है।

गहलोत सरकार में जिस तरह से पेपर लीक के मामले सामने आये है। इसको देखते हुए बीजेपी सरकार इसको रोकने का प्रयास करेगी।

युवाओं को रोजगार देने पर खास ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ ही अगले पांच साल में किये जाने वाले कार्यों के बारे में उल्लेख मिलेगा।

गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया था। बीजेपी का कहना है कि अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है।

ऐसे में पार्टी उनके कर्ज माफी और कृषि उपज की खरीद पर विशेष जोर देगी। इसी के साथ ही ईआरसीपी पर विशेष घोषणाएं की जाएंगी।

बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं और किसानों पर होगा फोकस
जयपुर में होम वोटिंग हुई शुरू, चुनाव आयोग ने कसी कमर| Rajasthan Election 2023

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com