BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, 2 प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान | Rajasthan Election 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो नामों की घोषणा की गई है। इसी के साथ ही बीजेपी ने 200 विधानसभा सीटों पर 184 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
BJP ने जारी की चौथी लिस्ट
BJP ने जारी की चौथी लिस्ट

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में दो नामों की घोषणा की गई है।

इसी के साथ ही बीजेपी ने 200 विधानसभा सीटों पर 184 प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। कई जगह सीटों को लेकर बगावत के स्वर भी सुनाई दे रहे है।

कांग्रेस की बढ़ी मुसीबतें

भाजपा ने शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया है और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर रामनिवास मीना को बीजेपी ने टोडाभीम से प्रत्याशी घोषित किया है।

बता दें कि इनकी पहचान बाबा के रूप में भी है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान से कांग्रेस की परेशनियां बढ़ सकती है।

शिव सीट पर सुनाई दे रहें विरोध के स्वर

स्वरूप सिंह खारा को टिकट टिकट देने के साथ ही शिव सीट पर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे है। टिकट की मांग कर रहें है।

भाजपा नेता खंगार सिंह सोढा ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर के लिखा है कि मेरा समर्थकों से निवेदन है कि मैं शिव पहुंच रहा हूं और आगे की रणनीति वहीं तय करेंगे।

मेरे नाम के दो फार्म ले लिया जाये। खंगार के ऐसे पोस्ट करने के बाद बगावत के संकेत सुनाई दे रहे हैं।

BJP ने 7 महिलाओं को दिया टिकट

बता दें कि बीजेपी की तीसरी लिस्ट गुरुवार की रात आयी थी। जिसमें 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

बीजेपी ने अब तक दो सूचियों में 124 प्रत्याशियों को टिकट दिया था। बीजेपी ने इस बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का टिकट काट दिया है।

बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 7 महिलाओं को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। इसी के साथ ही एक धर्म गुरू बालमुंकदाचार्य का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

BJP ने जारी की चौथी लिस्ट
Rajasthan: सीएम के सामने ही "राहुल-सोनिया मुर्दाबाद"; कांग्रेस नेता ने मंच से लगवा दिए नारे
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com