फिर विवादों में फंसे कांग्रेस विधायक हुड़ला, चुनाव प्रचार के दौरान पैसे बांटते आये नज़र | Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के दौसा जिले में कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स के छापे मारे गए थे। इसके बावजूद विधायक के हाल ही में तीन वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह पैसे बांट रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rajasthan Election 2023: ED से छुपाए रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी Om Prakash Hudla बांटते हुए हो गए वायरल
Rajasthan Election 2023: ED से छुपाए रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी Om Prakash Hudla बांटते हुए हो गए वायरल
Updated on

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी माहौल के बीच ईडी और इनकम टैक्स के छापे देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनका रोते हुए एक वीडियो सामने आया था।

जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे थे और बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर आरोप लगा रहे थे।

यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उससे पहले हुड़ला का एक और वीडियो सामने आ गया। इस वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुड़ला पैसे बांटते दिखाई दे रहे हैं।

पैसे देने के तीन वीडियो सामने आए

दौसा जिले के महुआ विधानसभा सीट से ओम प्रकाश हुड़ला को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है, जिसके बाद वह प्रचार में जुटे हुए थे।

प्रचार के पहले दिन उन्होंने पानी लेकर जा रही एक महिला की मटकी के ऊपर नोट रखा और उसके बाद भरी हुई मटकी को शुभ संकेत मानते हुए परंपरा का हवाला दिया।

विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का इसके बाद एक बार फिर वीडियो सामने आया, जब एक लड़की अपने सिर पर स्टील के बर्तन में पानी लेकर जा रही थी तो कांग्रेस प्रत्याशी ने उसको भी 500 रुपए दिए।

राजस्थान चुनाव के बीच विधायक ओम प्रकाश हुड़ला की ओर से पैसे देने के तीन वीडियो सामने आए हैं।

रिटर्निंग अधिकारी ने जारी किया नोटिस

रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) महवा (दौसा) ने ओमप्रकाश हुड़ला को नोटिस जारी कर उनसे 24 घंटे में जवाब भी मांगा है।

बता दें कि 2018 में निर्दलीय चुनाव जीते विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने इस बार कांग्रेस का दामन थामा है।

दौसा जिले के महवा विधानसभा सीट से ओमप्रकाश हुड़ला को कांग्रेस ने इस बार प्रत्याशी बनाया है।

दो-तीन दिन पहले ही रीट पेपर लीक मामले में ईडी ने उनके दिल्ली, जयपुर और महवा स्थित आवासों पर कार्रवाई की थी।

हालांकि, हुड़ला का दावा था कि ईडी को उनके ठिकानों पर एक रुपया भी नहीं मिला है।

Rajasthan Election 2023: ED से छुपाए रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी Om Prakash Hudla बांटते हुए हो गए वायरल
BJP कर चुकी है 124 सीटों पर नाम घोषित, 68 पर सता रहा हार का डर, जानें पूरा मामला|Rajasthan Election 2023
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com