कांग्रेस ने गुर्जर चेहरे पर खेला दांव, सीपी जोशी को मिला भीलवाड़ा से टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने भीलवाड़ा से टिकट बदलते हुए अब पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस ने गुर्जर चेहरे पर खेला दांव, सीपी जोशी को मिला भीलवाड़ा से टिकट
कांग्रेस ने गुर्जर चेहरे पर खेला दांव, सीपी जोशी को मिला भीलवाड़ा से टिकट

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने भीलवाड़ा से टिकट बदलते हुए अब पूर्व विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है।

भीलवाड़ा से पहले के उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद शिफ्ट किया है। बता दें कि दो दिन पहले ही राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने टिकट लौटा दिया था। कांग्रेस ने 'इंडिया' के तहत सीकर सीट CPI (M) और नागौर सीट आरएलपी के लिए छोड़ी है।

सीपी जोशी दो बार रह चुके है सांसद

सीपी जोशी पहले भी भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं। वो यूपीए-2 के टर्म में 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद थे।

पहले वो इस बार चुनाव नहीं लड़ने के मूड में थे, लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में एक भी ब्राह्मण चेहरे को टिकट नहीं देने के बाद विवाद शुरू हो गया है।

जिसके बाद कांग्रेस रणनीतिकारों ने डैमेज कंट्रोल बताते हुए सीनीयर नेता को टिकट देने की अपील कर डाली। केंद्र और सीनियर नेताओं के कहने के बाद सीपी जोशी को उम्मीदवार के तौर पर उतारा गया है।

गुर्जर को राजसमंद से मैदान में उतारा

बता दें कि दूसरी ओर पार्टी ने भीलवाड़ा के कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद से चुनावी मैदान में उतारा है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस की बैठक में यह बात सामने आई थी कि दामोदर गुर्जर की उम्मीदवारी छीनकर उन्हें दूसरी जगह से टिकट नहीं दिया।

तो गुर्जर वोटर्स नाराज हो सकते हैं। ऐसे में शिफ्टिंग फॉर्मूले को कांग्रेस ने अपनाते हुए भीलवाड़ा की जगह राजसमंद से लड़वाने की बात पर सहमति बनी है।

कांग्रेस ने गुर्जर चेहरे पर खेला दांव, सीपी जोशी को मिला भीलवाड़ा से टिकट
Kota Big News: : राजस्थान कांग्रेस में फूट! कोटा में शांति धारीवाल और प्रहलाद गुंजल मंच पर भिड़े
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com