Crime in Rajasthan: फिर अपहरण...फिरौती; डर-दहशत से लोग बेजार...अब तो जागो सरकार!

Crime in Rajasthan: जयपुर से बंदूक की नोक पर युवती समेत एक ठेकेदार का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई। दस लाख लेकर छोड़ा। Since Independence पर जानें प्रदेश के भयावह हालात।
Crime in Rajasthan: फिर अपहरण...फिरौती; डर-दहशत से लोग बेजार...अब तो जागो सरकार!

Crime in Rajasthan: राजस्थान में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। अपहरण, फायरिंग, बंदूक की नोक पर वसूली, बलात्कार जैसे बड़ी आपराधिक घटनाएं जैसे आम बात हो गई है। अपराधियों में गहलोत सरकार की पुलिस को खौफ पूरी तरह से खत्म हो गया है। व्यापारियों को खुलेआम धमकियां मिल रही हैं। भूमाफिया डरा-धमका कर कब्जे कर रहे हैं।

प्रदेश की जनता में डर-दहशत का माहौल है। एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं। पेपर माफिया पनप रहे हैं। विधानसभा में मामले गूंजते हैं, लेकिन सरकार है कि शिवाय आश्वासन के कोई ऐसा कदम नहीं उठा पा रही है, जिससे लोगों में विश्वास जगे।

अब बात करते हैं हाल ही राजधानी जयपुर में एक भवन निर्माता ठेकेदार के अपहरण की घटना का। ठेकेदार को एक युवती समेत सरेआम बंदूक की नोक पर फिरौती के लिए उठा लिया गया। एक करोड़ की मांग की गई। बाद में दस लाख देने के बाद उन्हें मुक्त किया गया। इतना ही नहीं पुलिस में मामला दर्ज कराया तो ठेकेदार को फिर अपहरण की धमकी मिली।

अब Since Independence पर पढ़ें अपहरण के कुछ मामले जो राजस्थान की कांग्रेस सरकार की लचर कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी हैं। इनमें दो युवकों के अपहरण और बाद में कार में जिंदा जलाने के मामले ने तो सरकार की खूब थू-थू कराई।

राजस्थान में अपहरण की कुछ घटनाएं

फरवरी, 2023 : युवती समेत ठेकेदार का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती मांगी

जयपुर के मुहाना इलाके में एक युवती और भवन निर्माता ठेकेदार का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। बाद में दस लाख रुपए लेकर अपहर्ताओं ने दोनों को छोड़ा। मूलत: बामनवास, सवाईमाधोपुर निवासी हाल निवास पालड़ी मीणा विकास कुमार खटीक जो कि भवन निर्माण के ठेके लेते हैं ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि हयात रेजीडेंसी के पास चार-पांच युवकों ने बंदूक दिखाकर कार में बंधक बना लिया और साथ ले गए। उसकी धर्म बहन की छोटी बहन भी साथ थी। आरोपी उन्हें अलवर के पहाड़ी क्षेत्र में ले गए। वहां उनसे एक करोड़ की फिरौती मांगी। दस लाख रुपए लेकर छोड़ा गया। पीड़ित के अनुसार पुलिस में रिपोर्ट देने के 15 दिन बाद फिर से उसे अपहरण की धमकी दी गई है।

फरवरी, 2013 : दो युवकों को अगवा कर हरियाणा में कार में जलाया

राजस्थान के दो युवकों का अपहरण कर हरियाणा में कार समेत जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. हरियाणा के भिवानी में स्थित बारवास गांव में गुरुवार अल सुबह स्थानीय लोगों को जली हुई कार में दो युवकों के कंकाल मिले थे. इस मामले में गहलोत सरकार की खूब फजीहत हुई और राजनीति भी गरमाई। बजरंग दल से जुड़े कुछ युवकों पर हत्या में शामिल होने के आरोप लगे। मामले की जांच को लेकर राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच टकराव भी हुआ।

दिसंबर, 2023 : 17 साल की लड़की का अपहरण, गुजरात ले जाकर रेप

राजस्थान में दौसा के बाद अब डूंगरपुर जिले में नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया. डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना इलाके से 17 साल की लड़की का अपहरण उस समय कर लिया गया जब वह सामान लेने के लिए जा रही थी. बदमाश बाद में उसे कार में डालकर गुजरात ले गए और वहां रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने किसी तरह मौका पाकर मोबाइल से अपने मुंह बोले भाई को फोन कर अपहरण की घटना के बारे में जानकारी दी.

नवंबर, 2022 : जयपुर में कांग्रेस नेता की बेटी का अपहरण

राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस नेता की 21 वर्षीय बेटी का कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया, जब वह सब्जी लेने गई थी। उसकी स्कूटी दूसरे दिन एयरपोर्ट रोड पर मिली थी। काफी दिनों तक पुलिस अपहर्ताओं का सुराग नहीं लगा सकी। हालांकि बाद में मामला प्रेम प्रसंग का साम्रने आया।

अप्रैल, 2022: लिफ्ट के बहाने महिला का अपहरण, गैंग रेप, फिर हत्या

जयपुर में रहने वाली 35 साल की एक महिला 23 अप्रैल को सुबह दौसा ज़िले के एक गांव में अपने पीहर जा रहीं थीं। लेकिन, वह 24 अप्रैल की शाम तक भी घर नहीं पहुंची। परिवार वालों ने अपने स्तर पर खूब तलाश की. लेकिन, कहीं कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस को मामले में कालूराम मीणा का नाम सामने आया। पूछताछ में कालूराम ने पुलिस को बताया कि महिला को उसके गांव छोड़ने की जगह जयपुर के बस्सी इलाक़े में ले गए। उसके साथ गैंग रेप कर उसकी हत्या कर दी. शव को जयपुर के लालगढ़ स्थित नई के नाथ के जंगल में एक सूखे कुएं में फेंक दिया।

Crime in Rajasthan: फिर अपहरण...फिरौती; डर-दहशत से लोग बेजार...अब तो जागो सरकार!
Paper Leak in Rajasthan: अपनी खामी...दूसरों पर 'वार'; आखिर किसे बचा रही सरकार?

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com