Bikaner News: राजस्थान में गैंगस्टर और बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब जिसे चाहे वसूली के लिए धमकियां दे रहे हैं। बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती वसूली तो जैसे आम बात हो चली है। हाल ही में जयपुर में महिला जज को ब्लैकमेल कर वसूली के लिए धमकी का मामला सामने आया था, अब बीकानेर में एक अधिवक्ता को फिरौती के लिए धमकी भरा फोन कॉल आया है।
यह फोन कॉल बीकानेर जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाले कर एक सलाहकार अधिवक्ता को गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की ओर से आई है। पीड़ित ने इस बारे में नयाशहर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। लगातार धमकियों के चलते पीड़ित एक बार रितिक बॉक्सर को 40,000 का भुगतान ऑनलाइन तरीके से कर चुका।
नया शहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि पीड़ित हिमांशु मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र का निवासी है और केएम रोड पर उसका कर सलाहकार का कार्यालय है। टैक्सेशन कंसल्टेंसी का भी काम करता है। पीड़ित ने अपनी दी रिपोर्ट में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की ओर से 4 लाख रूपए दिए जाने की मांग की गई, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की।
बीकानेर में पहले भी एक दो व्यापारियों और एक बीजेपी नेता को भी फिरौती के लिए धमकी का फोन आया था और नयाशहर थाने में ही इसको लेकर मामला दर्ज हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई जैसे कुख्यात गैंगस्टर्स के लिए राजस्थान इन दिनों नया अड्डा बनता जा रहा है। जहां पड़ोसी राज्यों में पुलिस अपराधियों का लगातार एनकाउंटर कर रही है वहीं राजस्थान में सख्त कार्रवाई नहीं होने से यहां कई गैंग सक्रीय हैं। ये गैंग फिरौती, खनन, हथियार और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी वारदातों में शामिल हैं।
जांच एजेंसी को यह भी पता चला है कि पकड़े जाने के डर से और जेल में समय बिताने के बाद कई राज्यों के गैंगस्टर्स आपस में सहयोगी बनकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। राजस्थान में सबसे ज्यादा गैंग हरियाणा और यूपी की सक्रिय हैं जहां पंजाब, हरियाणा और यूपी गैंग से जुड़े लोग गिरफ्तारी के बाद जेल में गठजोड़ बना रहे हैं।