
राजस्थान में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन रेप, लूट हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला जयपुर से आ रहा है।
जहां पर एक युवती को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी युवती से दोस्ती कर के उसे अपने साथ घर ले आया।
पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसको लेकर पीड़िता ने हरमाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है
पुलिस ने बताया कि दूदू निवासी 20 साल की युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार सितम्बर 2022 में उसकी मुलाकात संजय मीणा से हुई थी।
बातचीत के दौरान दोनों की आपस में दोस्ती हो गई। जनवरी 2023 में संजय उसे बहला-फुसलाकर रहने के लिए अपने घर ले आया।
आरोप है कि उसको घर में बंधक बनाकर रखा जाता था और इस दौरान उसके साथ बलात्कार किया जाता था।
पीड़िता ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपी संजय मीणा ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी संजय मीणा ने 3 लड़कों के साथ दुष्कर्म करवाया।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को उसके साथ मारपीट करने पर लोग इकट्ठा हो गए।
इस दौरान पुलिस भी पहुंची। पुलिस के आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है।