
Rajasthan Election 2023: पूर्व डिप्टी सीएम का तलाक का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि विधायक और नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा का एक हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है।
दरअसल जयपुर निवासी डॉक्टर रूपा माथुर ने जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल को ज्ञापन देकर विधायक एवं नवलगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की पत्नी होने का दावा करते हुए राजकुमार शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग की है।
झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी राजकुमार शर्मा की तीसरी पत्नी व बेटा सामने आए हैं।
खुद को राजकुमार शर्मा की पत्नी बताने वाली इस महिला का नाम रूपा माथुर है। जिसने झुंझुनू जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर नवलगढ़ सीट से राजकुमार शर्मा का नामांकन पर्चा रद्द करने की मांग की है।
अपने बेटे को साथ लेकर झुंझुनूं पहुंची रूपा माथुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी को राजकुमार शर्मा के साथ हुई अपनी शादी के कुछ फोटो व दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं।
साथ ही रूपा माथुर ने आरोप लगाया कि राजकुमार शर्मा ने नामांकन पत्र में जो जानकारी दी हैं, उनमें से ज्यादातर जानकारी व तथ्यों को छुपाया गया है।
रूपा माथुर ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि वह राजकुमार शर्मा की विधिक पत्नी है। उसके पास राजकुमार शर्मा का बेटा अरुणादित्य शर्मा भी है।
राजकुमार शर्मा पर उसने आरोप लगाया कि उन्होंने उसको पांच साल बंधक बनाए रखा। टॉर्चर भी किया।
रूपा माथुर का आरोप है कि राजस्थान शर्मा ने नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीन बार गलत तथ्यों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए हैं और चुनाव जीते हैं। पत्नी के रूप में रूपा माथुर व बेटे अरुणादित्य शर्मा का चुनाव शपथ पत्रों में उल्लेख नहीं किया है।
उल्लेखनीय है कि राजकुमार शर्मा नवलगढ़ से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं। नवलगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन पत्र में राजकुमार शर्मा की ओर से पेश किए गए शपथ पत्र में लिखा है कि पूर्व पत्नी परमराज से विवाह विच्छेद हो चुका है। तत्पश्चापत पत्नी निशा शर्मा विवाहिता है।
राजकुमार शर्मा के चुनाव शपथ पत्र में दो पत्नियों का जिक्र उन्होंने खुद किया है, जबकि तीसरी पत्नी के रूप में रूपा माथुर सामने आई है, जिसने उनके नामांकन पत्र को निरस्त करवाने तक की मांग की है।