लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी ) ने राजस्थान की छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। इसको लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की गई।
पार्टी के सूत्रों के अनुसार मीटिंग में 6 सीटों के नाम तय हो चुके है। वहीं नागौर, बांसवाड़ा - डूंगरपुर और सीकर पर कांग्रेस का अन्य दलों से गठबंधन लगभग तय हो गया है।
इसमें सीकर, डूंगरपुर-बांसवाड़ा और नागौंर सीट है। सीकर लोकसभा सीट पर कांग्रेस लेफ्ट से गठबंधन कर सकती है।
वहीं डूंगरपुर -बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी से गठबंधन संभव है। हालांकि BAP ने यहां से राजकुमार रोत को अपना उमीदवार घोषित कर दिया है।
दूसरी ओर नागौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से गठबंधन कर सकती है। वहीं जयपुर ग्रामीण सीट को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है । स्क्रीनिंग कमेटी ने यहां संजय गुर्जर,मनीष यादव और अनिल चोपड़ा का नाम रखा है ऐसे में जयपुर ग्रामीण सीट को होल्ड पर रख दिया है।
कांग्रेस ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर नाम घोषित कर दिए है। अब 15 नाम और घोषित किए जाने है।
केंद्रीय चुनाव समिति के बैठक में 6 सीटों पर नामों को लेकर पार्टी की सहमति बन चुकी है। इनमें जयपुर से सुनील शर्मा, श्री गंगानगर भानुमानगढ से कुलदीप इंदौरी, दौसा से मुरारी लाल मीणा , झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया , बाड़मेर जैसलमेर से उम्मीदवार बेनीवाल और पाली से संगीता बेनीवाल का टिकट तय हो चुका है।
इसके आलावा कोटा से प्रहलाद गुंजल के नाम पर भी सहमति बन चुकी है। इन नामों की कांग्रेस कभी भी घोषणा कर सकती है।
दिल्ली में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी , महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ -साथ राजस्थान, गुजरात और महराष्ट्र के कांग्रेस नेता शामिल हुए।
इस दौरान राजस्थान से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा , प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा , नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल थे ।