मौलाना 4 साल से करता था नबालिगों के साथ रेप, परेशान छात्रों ने उतारा मौत के घाट

राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें 6 नाबालिगों ने मौलाना की अश्लील हरकतों से परेशान होकर उसे मौत के नींद सुला दिया।
मौलाना 4 साल से करता था नबालिगों के साथ रेप, परेशान छात्रों ने उतारा मौत के घाट
मौलाना 4 साल से करता था नबालिगों के साथ रेप, परेशान छात्रों ने उतारा मौत के घाट
Updated on

राजस्थान से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें 6 नाबालिगों ने मौलाना की अश्लील हरकतों से परेशान होकर उसे मौत के नींद सुला दिया। पुलिस ने बताया कि मौलाना मोबाइल पर उन्हें अशलील वीडियो दिखाता था फिर उनके साथ कुकर्म की घटनाओं को अंजाम देता था।

नाबालिगों ने रस्सी से घोटा गला

पुलिस ने बताया कि जब हत्या की जांच चल रही थी तो, उस दौरान नाबालिगों ने कहानी बनाने के साथ कहा कि बदमाश मौलाना से लूटपाट कर रहे थे और बदमाशों ने ही उनके सर पर डंडे से वार किया जिससे उनकी मौत हो गई।

वहीं गले पर रस्सी के निशान मिले थे। जिस पर पुलिस को शक हुआ और कड़ी पूछताछ में 6 आरोपियों ने कबूला की वो मौलाना की इस हरकतों से परेशान हो गए थे। इसलिए उन्होंने बूंदी का रायता बनाया। उसमें नींद की गोलियां मिलाकर मौलाना को दे दिया।

फिर मौलाना के सोने के बाद सर पर डंडे से वार किया। इसके बाद रस्सी से तब तक गला घोंटकर रखा जब तक की मौलाना ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल की देर रात अजमेर के दौराई कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मदीना मस्जिद में मौलाना मोहम्मद माहिर (30) वर्षीय की हत्या हुई थी। इस मामले में 6 नाबालिगों को डिटेन किया गया था।

पुलिस ने बताया कि मौलाना यूपी के रामपुर का रहने वाला है और 7 साल पहले वो अजमेर आया था, और यहां पर बच्चों को पढ़ाता था। जानकारी के अनुसार मौलाना के पास 15 बच्चे रहते थे।

ईद के चलते 10 बच्चे अपने घर चले गए थे और 5 बच्चे यहीं पर थे और एक बच्चे को मौलाना अपने गांव से लेकर आया था और वो उन 6 के साथ कुकर्म करता था। जिससे परेशान होकर उन्होंने मौलाना को मौत के घाट उतार दिया।

मौलाना 4 साल से करता था नबालिगों के साथ रेप, परेशान छात्रों ने उतारा मौत के घाट
Anna Hazare: 'जिनके पीछे ED पड़ी हो, उन्हें कभी न चुनें', अन्ना हजारे ने यह कह किस पर किसा कटाक्ष?
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com