लॉरेंस की धमकी से एक बार फिर थर्राया फुलेरा

जेल में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई के और उसके गैंग के धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन के इतने सख्त रवैये के बावजूद आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।
लॉरेंस की धमकी से एक बार फिर थर्राया फुलेरा
लॉरेंस की धमकी से एक बार फिर थर्राया फुलेरा

जेल में रहते हुए भी लॉरेंस बिश्नोई के और उसके गैंग के धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन के इतने सख्त रवैये के बावजूद आम आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जयपुर से सामने आ रहा है। जहां पर हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम जमीन हड़पने के साथ ही 5 लाख रुपये की मांग की है।

बदमाशों ने कहा कि अगर पैसों का इंतजाम नहीं हुआ तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दूंगा। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लॉरेंस के गैंग ने दी धमकी

पीड़ित नन्द किशोर नन्दकिशोर रणवा पुत्र श्री दानाराम चौधरी निवासी भगवतपुरा पोस्ट ढीण्ढा तहसील जोबनेर ने पुलिस को बताया कि सोमवार की देर शाम दिनेश चौधरी नामक व्यक्ति अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियार से लैंस होकर गुजरात की गाड़ी संख्या Gj-12DA-5113 स्कार्पियो लेकर मेरे जमीन पर आ धमका।

उस दौरान प्लाट देखने आए अब्दुल रजाक मौके पर मौजूद थे। वहां पर बदमाशों ने काफी हुड़दंग मचाया और कहा कि ये जमीन मेरी है।

वहां पर काम कर रही महिलाओं और पुरुषों के सामने अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान अब्दुल ने कहा कि ये जमीन नन्द किशोर की है औऱ ऐसी हरकते ना करें।

इस पर बदमाश के सभी साथियों ने अब्दुल पर पिस्टल तान दी। पीड़ित ने बताया कि फिर उसने अब्दुल से मेरा नंबर मांगा।

पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा

नंबर लेने के बाद से लगातार मेरे फोन पर धमकी भरी कॉल आ रही है। बदमाश दिनेश ने धमकी देते हुए कहा कि तेरे पास 24 घंटे का समय है।

24 घंटे के अन्दर अपने दोनों प्लाटों का भूमि कब्जा सूपूर्द करें। साथ ही शाम तक पांच लाख रुपये का इंतजाम करें नहीं तो सभी परिवार वालों के साथ मौत के घाट उतार दिया जाएगा।

24 घंटे में यह सब ना कर पाने की सूरत में बोला की हमारे ऊपर लॉरेंस बिश्नोई का हाथ है। अगर तुझे विश्वास नहीं आ रहा तो यहां आकर देख ले।

बदमाशों ने कहा कि हमारी गाड़ी भी तेरा मामला निपटाने के लिए यहां पर आयी है। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लॉरेंस की धमकी से एक बार फिर थर्राया फुलेरा
Big News: सोशल मीडिया पर मुहिम ‘मैं हूं मोदी का परिवार’, चुनाव पूर्व विपक्ष ने एक और मुद्दा ड़ाला BJP की झोली में
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com