Rajasthan Election 2023: 10 सीटों के मतदाताओं को साधने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज जयपुर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। इसको लेकर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं। यहां पर वो रोड शो करेंगे और 4 सीटों पर सीधे प्रभाव छोड़ेंगे। इसी के साथ ही 6 सीटों पर भी रोड शो का असर दिखाई देगा।
Rajasthan Election 2023: 10 सीटों के मतदाताओं को साधने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज जयपुर
Rajasthan Election 2023: 10 सीटों के मतदाताओं को साधने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज जयपुर

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। इसको लेकर नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी नरेंद्र मोदी मंगलवार को जयपुर आ रहे हैं।

यहां पर वो रोड शो करेंगे और 4 सीटों पर सीधे प्रभाव छोड़ेंगे। इसी के साथ ही 6 सीटों पर भी रोड शो का असर दिखाई देगा।

Rajasthan Election 2023: सांगानेरी गेट से शुरू होगा रोड शो

पीएम मोदी का रोड शो शाम 5.50 बजे से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू होगा। यहीं पर जयपुर बम धमाकों के दौरान बड़ी संख्या में मौत हुई थी।

छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार में सीरियल ब्लास्ट हुए यानी, रोड शो के लिए वही रूट चुना गया है, जो जयपुरवासियों की नब्ज है।

ऐसा माना जा रहा है कि मोदी का रोड शो करीब 4 किमी लंबा होगा और चार सीटों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा।

Rajasthan Election 2023: मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होगी रोड शो की शुरूआत

रोड शो की शुरुआत मुस्लिम बाहुल्य आदर्श नगर क्षेत्र से होने जा रही है। मोदी का रथ बापू बाजार, नेहरू बाजार से होते हुए अजमेरी गेट से होकर किशनपोल बाजार पहुंचेगा।

यहां से रोड शो का रुख परकोटे की सबसे पुरानी छोटी चौपड़ की ओर होगा। यहां पर किशनपोल विधानसभा लगती है, यानी मोदी का रथ किशनपोल से होते हुए हवामहल की ओर रुख करेगा।

इसके बाद रोड शो त्रिपोलिया बाजार होते हुए तीनों सीटों के केंद्र बिंदू यानी बड़ी चौपड़ पहुंचेगा। मोदी अपने रोड शो में परकोटे की तीनों किशनपोल, हवामहल व आदर्श नगर विधानसभा को छुएंगे।

रोड शो से पहले वे एयरपोर्ट से सांगानेरी गेट तक जेएलएन मार्ग होकर आएंगे, जो मालवीय नगर विधानसभा में आता है।

Rajasthan Election 2023: 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने लगाई थी सेंध

2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए शहर की 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी, इसमें हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस ने जीत हासिल की।

वहीं बीजेपी ने सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधर नगर सीटों पर अपना गढ़ बचा लिया था। एक धारणा बनी हुई है कि जयपुर शहर के परकोटे में जिस पार्टी ने जीत हासिल की है, प्रदेश में सरकार उसी की बनी है।

2013 में आदर्श नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल और हवामहल विधानसभा सीट भाजपा ने जीती थी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी।

पिछले विधानसभा चुनाव में ये चारों सीटें कांग्रेस ने जीत ली और वह सत्ता में आ गई। साथ ही यह संघ परिवार की सीटें मानी जाती हैं, यहां पर वोटिंग प्रतिशत जब भी ज्यादा रहा है।

भाजपा ने ये सीटें जीती हैं। शायद इसी को देखते हुए मोदी के रोड शो का रूट चार्ट तय किया गया है।

Rajasthan Election 2023: 10 सीटों के मतदाताओं को साधने पीएम मोदी पहुंचेंगे आज जयपुर
कांग्रेस ने राम और कृष्ण के अस्तित्व को नकारा, अब वो Danger Zone में: योगी
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com