राजस्थान की हवा हुई जहरीली, 24 मरीज ICU में भर्ती

दीपावली के बाद से जयुपर की हवा में जहर घुलता जा रहा है। पराली जलाने के वजह से बढ़े प्रदूषण में त्योहार के आतिशबाजी ने जहर घोल दिया है। पिंक सिटी के साथ ही राजस्थान के कई शहर रेड जोन में आ गए है और लोगों की सांसे फूलने लगी है और दम घुट रहा है।
राजस्थान की हवा हुई जहरीली, 24 मरीज ICU में भर्ती
राजस्थान की हवा हुई जहरीली, 24 मरीज ICU में भर्ती

दीपावली के बाद से जयुपर की हवा में जहर घुलता जा रहा है। पराली जलाने के वजह से बढ़े प्रदूषण में त्योहार के आतिशबाजी ने जहर घोल दिया है।

पिंक सिटी के साथ ही राजस्थान के कई शहर रेड जोन में आ गए है और लोगों की सांसे फूलने लगी है। लोगों का दम घुट रहा है।

प्रदूषित हवा दे रही चुनौती

दीपावली से पहले अक्सर हरियाण और पंजाब में पराली जलाने दी जाती है। इसकी वजह से दिल्ली समेत आस-पास की हवा खराब हो जाती है।

बावजूद इसके इस बार भी प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने एडवाइजरी जारी कर इतिश्रि कर ली है। दरअसल कोरोना काल में प्रदेश ही नहीं देश के अधिकांश राज्यों में प्रदूषण का स्तर न्यूनतम पहुंच गया था।

कई किलोमीटर दूर से ही अरावली की पहाडियां दिखाई देने लगी थी और जब इंसान एक सांस के लिए अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहा था तब प्रकृति उसे शुद्ध सांसें देने लगी थी। फिलहाल कोरोना खत्म हो गया है और प्रदूषित हवा एक बार फिर से चुनौती दे रही है।

AQI 300 के पार

नवंबर के शुरूआत से ही AQI 300 के पार जाता दिखाई दे रहा था। अब 300 के पार जा चुका है। राजधानी जयपुर और कोटा को प्रदेश का सबसे साफ शहर माना जाता है, लेकिन पिछले सप्ताह में यहां का एक्यूआई 300 के पार जा पहुंचा है।

इसके साथ ही अस्पतालों में मरीज भी बढ़ते जा रहे है। अब तक 24 मरीज ICU में एडमिट हो चुके है। खास बात ये है कि बीच में बारिश होने की वजह से प्रदूषण का स्तर कम हो गया था।

जयपुर सहित प्रदेश के 13 जिलों में एक्यूआई खतरे के निशान से लगभग 300 के पार चल रहा है। हवा में प्रदूषण बढ़ने की वजह से आंखों में जलन, सांल में तकलीफ, मुंह का स्वाद खराब होने जैसी दिक्कतें हो रही है।

राजस्थान की हवा हुई जहरीली, 24 मरीज ICU में भर्ती
चुनावी नतीजों से पहले फलोदी सट्टा बाजार में बीजेपी को V for victory , तो कांग्रेस Repeat से हो गई Delete

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com