Rajasthan Election 2023: वसुंधरा के 15 करीबियों को मिला टिकट, 8 विधायकों का पत्ता साफ

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। चुनाव की तारीख पास आने के साथ ही सियासी सरगर्मिया बढ़ती जा रही है। पहली लिस्ट में सात सांसदों को टिकट देने से बीजेपी विरोद्ध का सामना करना पड़ा था। इसको देखते हुए भाजपा ने दूसरी लिस्ट में एक भी सांसद को जगह नहीं दी गई है।
वसुंधरा के 15 करीबियों को मिला टिकट
वसुंधरा के 15 करीबियों को मिला टिकटPTI

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल है। चुनाव की तारीख पास आने के साथ ही सियासी सरगर्मिया बढ़ती जा रही है। पहली लिस्ट में सात सांसदों को टिकट देने से बीजेपी विरोद्ध का सामना करना पड़ा था। इसको देखते हुए भाजपा ने दूसरी लिस्ट में एक भी सांसद को जगह नहीं दी गई है।

Rajasthan Election 2023: विद्याधरनगर से दीया कुमारी को मिला टिकट

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कद्दावर नेता वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ का नाम शामिल है। आपको बता दें कि बीजेपी के कई बड़े नेता पहली सूची में जगह नहीं बना पाये थे। भाजपा की पहली लिस्ट में नरपत सिंह राजवी को विद्याधरनगर से टिकट मिल सकता था, लेकिन राजवी को टिकट नहीं मिला और उनकी जगह कुमारी को टिकट दे दिया गया।

इसकी वजह से राजवी के समर्थकों ने टिकट न मिलने का जमकर विरोध भी किया था। आपको बता दें कि नरपत सिंह राजवी वसुंधरा के काफी करीबी नेता हैं। साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के दामाद भी हैं।

Rajasthan Election 2023: दूसरी लिस्ट में वसुंधरा के 15 करीबियों को मिला टिकट

2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। उसमे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही उनके 15 करीबियों को टिकट दिया गया है।

इस सूची में वसुंधरा के करीबी कालीचरण सराफ, प्रताप सिंघवी, नरपत सिंह राजवी, वासुदेव देवनानी, कैलाश वर्मा, सिद्धी कुमारी, मंजू बाघमार, संतोष अहलावत, सामाराम गरासिया, गोविंद प्रसाद, कालूराम मेघवाल, नरेंद्र नागर, बिहारीलाल बिश्नोई, कैलाश मीणा और अनिता भदेल जैसे नाम शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। इन विधायकों में सूरसागर से सूर्यकांता व्यास, चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान आक्या, मकराना से रूपाराम मुरावतिया और सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया का नाम शामिल है।

Rajasthan Election 2023: चित्तौड़गढ़ सीट से कटा आक्या का टिकट

चित्तौड़गढ़ सीट पर चंद्रभान आक्या का टिकट कट जाने से उनके समर्थकों में काफी रोष व्याप्त है। इस सीट से आक्या की जगह नरपत सिंह राजवी को मैदान में उतारा है।

राजवी पहले विद्यानगर सीट से चुनाव लड़ते थे, जहां से दीयाकुमारी इस बार मैदान में हैं। 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में 200 सीटों में से सिर्फ 73 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

वसुंधरा के 15 करीबियों को मिला टिकट
Rajasthan Elections: पहली ही लिस्ट में कांग्रेस "टांय-टांय फिस्स", 33 प्रत्याशियों के नाम जारी करने में लग गए 13 दिन
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com