RAJASTHAN: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में BJP के 'आपणो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा' अभियान की लॉन्चिंग हुई। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैंपेन की शुरुआत की। कार्यक्रम में पूर्व CM वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया समेत कई नेता शामिल हुए।
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को कहा- आपके सुझाव से हमारा राजस्थान मजबूत होगा। यह संकल्प पत्र एक दस्तावेज ही नहीं, यह हमारा लक्ष्य है, जिसे हमें पूरा करना है। कांग्रेस ने लंबे समय तक राजस्थान में राज किया। कांग्रेस की संस्कृति थी कि इनके नेता जंगल में काटकर जनता को बताते थे कि यहां से सड़क निकलेगी। राजस्थान की भोली भाली जनता उसे मान भी लेती थी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- PM नरेंद्र मोदी ने उस संस्कृति को बदला है। उन्होंने रिपोर्ट कार्ड की संस्कृति शुरू की जो कहा है वो करेंगे और उसे निभाएंगे । अब तो यह हो गया है कि जो कहा है, उसे भी पूरा करेंगे। हमने कहा- JK से धारा 370 हटाएंगे। उसे भी हटा दिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन-2030 पर चुटकी लेते हुए कहा- मैं यहां आया तो देखा जगह-जगह पर मिशन-2030 के पोस्टर लगे हैं। गहलोत साहब 2030 से पहले 2023 भी आता है। शायद वो गिनती भूल गए, गहलोत साहब गुलाटी खा जाओगे।