PM MODI: हिन्दुओं को बांट रही कांग्रेस, मेरे लिए गरीबी सबसे बड़ी आबादी; देखें VIDEO
PM MODI: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में PM नरेन्द्र मोदी आज फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को 27 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके बाद जगदलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ की जो हालत कर दी है, उसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे यहां किए हैं, उससे हर कोई त्रस्त है।
PM मोदी ने जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करने वालों को भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिनती आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है तो वह है गरीब। इसलिए मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण ही मेरा मकसद है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर हमारे देश को बांटना चाहती है।