Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक

राजस्थान में नये जिलों को लेकर आये दिन आंदोलन होते रहते है। वहीं 24 जिलों से 60 जगहों के नेता नए जिलों की डिमांड रख चुके है। लेकिन CM गहलोत ने रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल बढ़ा दिया है, जिससे लोगों की उम्मीदों पर ब्रेक लग गया है।
Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
Pic Credit- Since Independence / Abhinav Singh
Updated on

राजस्थान में नए जिलों की मांग को लेकर दिन प्रतिदिन आंदोलन हो रहे है। वहीं कल यानि 10 मार्च को अशोक गहलोत सरकार ने रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। गहलोत तीसरी बार के सीएम लेकिन गहलोत के सीएम रहते हुए अब तक नए जिले नहीं बने है।

कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों समेत कई लोगों को उम्मीद थी कि इस बार अशोक गहलोत सरकार बजट में नए जिलों की घोषणा कर सकती है क्योंकि चुनावी साल में सरकार नए जिलों की घोषणा कर बड़ा दांव खेल सकती है। गहलोत सरकार जानती है कि जिलों का मुद्दा जनता के लिए भावनात्मक है इसलिए सरकार ने इसे फिलहाल टालना ही उचित समझा।

Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
अपराधी बेलगाम, राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'! जयपुर में बैंक लूटा, बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

क्या है रामलुभाया कमेटी

पिछले साल के बजट में सीएम अशोक गहलोत ने नए जिले बनाने के लिए हाई पावर कमेटी बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद 21 मार्च 2022 को रामलुभाया की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। पहले छह महीने में रिपोर्ट देनी थी लेकिन दो बार अवधि बढ़ा दी गई। इस बार इस समिति का कार्यकाल 13 मार्च को समाप्त हो रहा था। दो दिन पहले इसे फिर से छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
Rajasthan: वीरांगनाओं का अपमान.. राजस्थान में घमासान; पुलिस-भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

कार्यकाल बढ़ाने पर सरकार का तर्क

सरकार ने रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 13 सितंबर तक के लिए बढ़ाकर नई जिलों की घोषणा में टाल दे दी है। जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक सरकार नए जिलों की घोषणा नहीं करेगी।

सरकार ने रामलुभाया कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर कारण बताया है कि नए जिलों के प्रस्तावों पर कलेक्टर्स से सूचना एकत्र कर परीक्षण करने, उसके बाद कमेटी की रिपोर्ट पेश करने में समय लगना संभावित है। इसे देखते हुए कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाया गया है।

Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
Rajasthan: Holi से पहले BJP में दिखे अलग-अलग रंग; CM पद पर दावेदारी, विरोध प्रदर्शन तो कहीं धरना

जिलों की मांग जनता का भावनात्मक मुद्दा

रामलुभाया कमेटी के पास 24 जिलों के 60 जगहों के नेता अलग-अलग ज्ञापन देकर नए जिलों की डिमांड रख चुके है।

बताया जाता है कि सीएम ने नए जिलों के सियासी फायदे नुकसान पर फीडबैक लिया था। इस फीडबैक में फायदे से ज्यादा नुकसान की बात सामने आ रही थी।इसलिए फिलहाल के लिए मामला टालना ही उचित समझा गया।

Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
Rajasthan Politics: सालासर महोत्सव वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन तो नहीं? पूनिया भी बोलने से बच रहे

गहलोत के सीएम रहते नहीं बना एक भी जिला

सीएम अशोक गहलोत तीसरी बार के सीएम है। गहलोत के सीएम रहते हुए अब तक नए जिले नहीं बने हैं। बीजेपी राज में ही नए जिले बने है।

प्रदेश में वसुंधरा राजे के सीएम कार्यकाल में 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ को 33वां जिला बनाया गया। तब से पिछले 9 साल में कोई भी नया जिला नहीं बना है।

Rajasthan New District: नए जिलों की मांग फिर ठंडे बस्ते में, गहलोत ने जनता की उम्मीदों पर लगाया ब्रेक
Jaipur Protest: गहलोत सरकार की 'दबंगई', वीरांगनाओं को धरने से जबरन हटाया!
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com