अपराधी बेलगाम, राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'! जयपुर में बैंक लूटा, बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक के बाद एक बढ़ते अपराध इस बात की ओर इशारा करते है कि राजस्थान जल्द ही क्राइमस्तान बनने की ओर अग्रसर है। जयपुर में हथियारबंद बदमाश बैंक में घुसे और कनपटी पर पिस्तौल तानकर दिनदहाड़े 10 लाख रुपये लूटकर ले गये। साथ ही उसी दिन बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता के दोस्तों ने फायरिंग कर संजय यादव को मौत के घाट उतार दिया।
राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!Pic Credit- Since Independence / Abhinav Singh
Updated on

राजस्थान में अपराध दिनों दिन अपनी जड़े जमाता दिख रहा है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कोई न कोई वारदात की घटनाएं सामने निकल कर आती रही है। अपराधियों में ना तो प्रशासन और ना ही पुलिस का, किसी भी तरह का भय नजर नहीं आता है।

प्रदेश सरकार इन अपराधियों पर अकुंश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि वर्तमान में सरकार के कार्यकाल में एक साल से भी कम का समय बाकी रहा है। अगर स्थिति यथावह बनी रही तो जनता अपराधियों के संरक्षकों को आने वाले चुनाव में मजा चखायेगी।

राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
Rajasthan News: वीरांगनाओं से बदसलूकी पर गरमाई राजनीति; अब पायलट उतरे समर्थन में

बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट, हथियार लेकर घुसे बदमाश

राजधानी जयपुर में मंगलवार यानि 7 मार्च को सुबह हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाडे सी-स्कीम स्थित  इंडियन ओवरसीज बैंक की चौमूं हाउस ब्रांच में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक मैनेजर सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। बदमाश करीब 15 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए।

राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
Rajasthan: अश्लील फोटो..ब्लैकमेल..धमकी, राजस्थान में महिला जज भी नहीं सुरक्षित; जानें पूरा घटनाक्रम

ये ही नहीं ऐसी कई घटनाएं प्रतिदिन सामने आती रहती है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि कोई कहीं भी फायरिंग करता है और धमकी देता है। इतना ही नहीं धमकी और मर्डर करने बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिम्मेदारी अपने माथे लेते है।

राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
Rajasthan: Holi से पहले BJP में दिखे अलग-अलग रंग; CM पद पर दावेदारी, विरोध प्रदर्शन तो कहीं धरना

बहरोड़ में बीजेपी कार्यकर्ता पर फायरिंग, मौके पर मौत

अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र गांव खोहरी में मंगलवार यानि 7 मार्च देर शाम को भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव उर्फ मुन्ना के दोस्तों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। जिन्होंने संजय पर दनादन गोलियां दाग कर उसे मौत का घाट उतार दिया।वारदात के बाद ग्रामीण और परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया था।

मृतक संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी ने पंचायत राज चुनाव में वार्ड नंबर चार से जिला पार्षद का निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था।

राजस्थान बना 'क्राइमस्तान'!
Crime in Rajasthan: फिर अपहरण...फिरौती; डर-दहशत से लोग बेजार...अब तो जागो सरकार!
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com