
Rajasthan Crime: राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन रेप की नई घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसा ही ताजा मामला जयपुर से आ रहा है।
जहां पर घर में घुसकर आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मारे।
चिल्लाने पर घर के अंदर बच्चों को आता देख वहां से भाग निकला। इसको लेकर पीड़िता ने हरमाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पति और बच्चों के साथ किराए के मकान में हरमाड़ा इलाके में रहती है।
पिछले काफी समय से राजेन्द्र चौधरी नाम का व्यक्ति उसे कॉल कर के परेशान कर रहा है। काफी बार कॉल करने की मना करने पर भी वह नहीं माना। एक दिन बच्चों को स्कूल छोड़ने जाने पर पीछा करते हुए घर तक आया गया था।
पीड़िता ने बताया कि 4 नवम्बर की शाम घर के बाहर की तरफ बच्चे खेल रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे आरोपी राजेन्द्र चौधरी घर में घुस आया। शोर मचाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दे डाली।
घर में अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर उसको थप्पड़ मारे। चिल्लाने की आवाज सुनकर घर में बच्चों को आते देखकर आरोपी राजेन्द्र भाग निकला। हरमाड़ा थाने में पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि पिछले दिनों बीकानेर से भी रेप की घटना सामने आयी थी। जहां पर दो आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया था। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली थी।