सिरोही जिले में पटवारियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते हुए चौधरी ने बताया कि गांवों के हाल बेहाल है, एक पटवारी के पास अनेको गाँवो का अतिरिक्त चार्ज होने से गाँवो की जनता को दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।
वहीं कलेक्टर ने ज्ञापन की मांगों को राज्य सरकार को अवगत करवाकर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
ज़िले में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है, उन्हें किसी भी रूप में कानून का कोई डर नहीं है। जिला प्रशासन भी खनन माफियाओं के सामने मौन बना हुआ है। प्रशासन के पास यदि कोई इसकी शिकायत लेकर जाता है तो उस पर जानलेवा हमला किया जाता है।
ऐसा ही कल घटनाक्रम घायल भूराराम के साथ घटित हुआ। भूराराम राठौड़ ने वाटेरा, भीमाणा गोचर भूमि से अवैध खनन की आवाज उठाई तो खनन माफियाओं ने मौका देख भूराराम को रास्ते में घेरकर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसमें उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। घायल भूराराम मुश्किल से अपनी जान बचाकर करके भागा। घायल भूराराम राठौड़ को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है।
आपको बता दें कि भूराराम ने स्वरूपगंज थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। खनन माफियाओं को कानून का कोई डर न होना जिले की कानून व्यवस्था की चरमराई हालत को इंगित करता है। खनन माफिया बेख़ौफ़ होकर अवैध पत्थर, मिट्टी, बजरी का खनन कर रहे है लेकिन प्रशासन मूक बन देखता है। प्रशासन इस पर क्या कारवाई करता है यह देखने योग्य रहेगा।
श्रीमाली ब्राह्मण समाज सेवा संस्थान सिरोही के द्वारा छोटी ब्रह्मपुरी मे चैत्र नवरात्र में पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर पुजारी मुकेश व्यास की ओर से अल सुबह प्रतिदिन माता के विश्व कल्याणार्थ के लिए शतचंडी पाठ किए जा रहे हैं और साथ ही नौ दिन तक प्रतिदिन आरती का आयोजन भी किया जा रहा है।
वहीं रात्रि में गरबा नृत्य भी आयोजित किया जा रहा है जिसमें भक्तगण अपनी मंत्रमुग्ध होकर थिरकते हैं। क्षेत्र में चैत्र नवरात्रि को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह उमंग देखने को मिल रहा है।