Rajasthan Election 2023: छोटी पार्टियों ने हजार में निपटाया चुनाव खर्च, तो गहलोत के करीबी ने खर्च किए दोगुने

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। अब मतदान में सिर्फ दो दिन बचे हुए है। ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक का 1875 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्योरा आयोग को भेजा है। जिसमें सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले सिवाना से बागी निर्दलीय सुनील परिहार का चुनाव खर्च उनसे दोगुना है।
Rajasthan Election 2023: छोटी पार्टियों ने हजार में निपटाया चुनाव खर्च, तो गहलोत के करीबी ने खर्च किए दोगुने
Rajasthan Election 2023: छोटी पार्टियों ने हजार में निपटाया चुनाव खर्च, तो गहलोत के करीबी ने खर्च किए दोगुने
Updated on

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होने जा रहा है। अब मतदान में सिर्फ दो दिन बचे हुए है।

ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक का 1875 प्रत्याशियों ने चुनाव खर्च का ब्योरा आयोग को भेजा है।

जिसमें सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले सिवाना से बागी निर्दलीय सुनील परिहार का चुनाव खर्च उनसे दोगुना है। सीएम ने 2.06 लाख तो सुनील ने 4.22 लाख चुनाव प्रचार में खर्चे किये हैं।

Rajasthan Election 2023: एक से पांच हजार में निपटाया चुनाव खर्च

सांचौर से भाजपा के बागी निर्दलीय जीवाराम ने 9.93 लाख, चित्तौड़ से भाजपा के बागी निर्दलीय चंद्रभान ने 5.63 लाख खर्च बताया है।

वहीं 1875 में से 1338 निर्दलीय और छोटी पार्टियों के प्रत्याशियों ने तो एक से पांच हजार तक में ही अब तक का चुनाव प्रचार निपटा दिया। यह खर्च भी 10 से 50 चाय, कचोरी, पोहा, नमकीन पर दिखाया गया है।

Rajasthan Election 2023: राजे को प्रेक्षक ने कहा और जोड़े जाये पैसे

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अब तक खर्च 6 लाख 94 हजार 726 रुपए दिखाया है। वहीं चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने लिखा कि 7,29,127 रुपए जोड़े जाएं।

निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर वसुंधरा राजे के खर्च में कुछ अंतर पाया गया है। मुरारी व शालेह के खर्च में आयोग ने 1.49 लाख व आंजणा के 1.55 लाख का अंतर बताया है।

विश्वेंद्रसिंह के लिए चुनाव प्रेक्षक ने लिखा कि पक्के बिल के साथ चुनाव खर्च पेश नहीं किया।

Rajasthan Election 2023: प्रत्याशियों ने वाहन खर्च दिखाया शून्य

करीब 1000 प्रत्याशियों ने वाहन खर्च शून्य बताया है। हो सकता है, कुछ वाहनों का खर्च बाद में बिल के साथ पेश करें।

लेकिन आज यानि गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने 7,99,819 रुपए चुनाव खर्च दिखाया है।

इसमें गाड़ियों में स्कोर्पियो, बोलेरो, दरी, गद्दे, कुर्सी, कैमरा, चाय, पानी, कैंपर, बैनर, टेंट आदि का खर्च दिखाया गया है।

चूरू के तारानगर सीट से भाजपा प्रत्याशी व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अब तक का चुनाव खर्च 1,96,978 रुपए दिखाया है। उनके सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुढानिया ने 6,07,228 रुपए खर्च किए हैं।

Rajasthan Election 2023: छोटी पार्टियों ने हजार में निपटाया चुनाव खर्च, तो गहलोत के करीबी ने खर्च किए दोगुने
Rajasthan Election 2023: मेवाड़ की सत्ता में इस बार टकराएंगी लोकतंत्र की तलवारें
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com