खाकी पर दाग! ACB के कॉन्स्टेबल पर दरिंदगी का आरोप, शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, अब FIR दर्ज|

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। साथ ही महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। राजस्थान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है।
खाकी पर दाग! ACB के  कॉन्स्टेबल पर दरिंदगी का आरोप, शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, अब  FIR दर्ज
खाकी पर दाग! ACB के कॉन्स्टेबल पर दरिंदगी का आरोप, शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, अब FIR दर्ज
Updated on

Rajasthan Crime: राजस्थान में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। साथ ही महिला सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

राजस्थान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के कोचिंग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। दोस्ती कर धोखे से होटल ले जाकर कोचिंग छात्रा से रेप किया। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

शादी का झांसा दिया। फिर दुष्कर्म करता रहा। छात्रा की तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर भाग गया।

पुलिस वाले भी मुझसे डरते हैं

युवती ने शादी का दबाव बनाया तो कहा- मैं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) में कॉन्स्टेबल हो गया हूं। पुलिस वाले भी मुझसे डरते हैं। फिर रेप करता रहा।

आखिर परेशान होकर शिप्रापथ थाने में पीड़िता ने मंगलवार को आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शिप्रापथ) विनोद सांखला कर रहे है।

कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करती हैं युवती

पुलिस ने बताया- करणी विहार की रहने वाली 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो सांगानेर में किराए का कमरा लेकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है।

कोचिंग में पढ़ाई के साथ मानसरोवर शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करती है। मॉर्निंग वॉक के बाद रोज की तरह रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर स्थित कैफे पर चाय-नाश्ता करने जाती है।

आरोप है कि कैफे पर उसकी मुलाकात भरतपुर के रहने वाले कपिल कसाना से हुई। अक्सर पीछा करने के चलते उसको पहचानती थी।

आरोपी कपिल से पीछा करने के बारे में पूछने पर बताया- वह उसको पसंद करता है। दोस्ती करना चाहता है।

बातचीत कर जीतने लगा विश्वास

छात्रा के मना करने के बाद भी आरोपी दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता रहा। बातचीत में आरोपी कपिल कसाना ने उसे बताया- वह शिप्रापथ थाने में कॉन्स्टेबल है।

मोबाइल कॉल और मैसेज कर उससे बात करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी कपिल ने उसका विश्वास जीतना शुरू कर दिया।

फिर एक दिन सुबह करीब 5:30 बजे मॉर्निंग वॉक पर मिल गया। वो बुलेट बाइक लेकर आया था। चाय पिलाकर लाने की कहकर बाइक पर बैठने के लिए कहा।

विश्वास छात्रा बाइक पर बैठकर उसके साथ चली गई। चाय पीने के 2 घंटे बाद उसे कमरे पर छोड़कर चला गया। बातचीत करने पर शादी करने की बात करने लगा।

धोखे से होटल में ले जाकर किया रेप

5 फरवरी 2022 को सुबह 9:30 बजे कमरे के सामने आकर कपिल ने छात्रा को कॉल किया। कॉल कर बताया- उसकी बहन आई हुई है।

उसको लेकर आना है। इसलिए मैं उसके साथ उसकी बहन को लेने चलू। बातों में आकर छात्रा उसके साथ चली गई। कपिल उसे शिप्रापथ स्थित होटल देवेंस में ले गया।

कहा- उसकी बहन होटल में रुकी है। उसको लेकर चलते हैं। होटल के कमरे में जाकर देखा तो काई नहीं था।

होटल वालों से मिलीभगत कर आरोपी कपिल ने रूम बुक किया हुआ था। कपिल ने जबरन कमरे में धक्का देकर गेट बंद कर लिया। जबरन रेप कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया।

पत्नी बताकर हॉस्पिटल में करवाया इलाज

विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। राजनीति और पुलिस में अच्छी पहचान होना बताकर जॉब लगाने का झांसा भी दिया। ब्लैकमेल कर रेप के दौरान पेट में दर्द रहने लगा।

पत्नी बताकर आरोपी कपिल ने उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल में ले गया। जांच करवाकर कमरे पर छोड़कर भाग गया। मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। दूसरे दिन कॉन्टैक्ट करने पर कहा- अपने गांव चला गया हूं।

अब पता नहीं कब आऊंगा। तू तेरा इलाज करवा ले। जांच में कॉम्पिलिकेशन होने का पता चलने पर डिप्रेशन में आ गई।

27 जून 2022 को JNU हॉस्पिटल जगतपुरा मं ऑपरेशन करवाया। इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने वापस आकर मारपीट कर रेप किया।

शादी करने से किया मना

5 सितम्बर 2022 को वह अपनी बहन को कमरे पर लेकर आया। बताया कि उसकी बहन कुछ दिन बीएड की पढ़ाई करने उसके साथ रुकेगी।

उसकी बहन से कपिल की शादी-सगाई के बारे में पूछा। बहन ने उसे मना कर कहा- कपिल उससे ही शादी करना चाहता है।

बहन के कॉलेज जाने के दौरान पीछे से कमरे पर आकर रेप करता। 4 अगस्त को चेकअप कराने पर 2 महीने की प्रेग्नेंट होने का पता चला।

कपिल ने दवाई देकर अबॉर्शन करवा दिया। शादी करने का दबाव बनाने पर साफ मना कर दिया।

धमकाया- पुलिसवाले भी मुझसे डरते हैं

शादी करने से मना कर धमकाया- मैं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (ACB) में कॉन्स्टेबल हो गया हूं। पुलिस वाले भी मुझसे डरते हैं।

पिछले 6 महीने सांगानेर स्थित मकान में रखकर मारपीट कर रेप किया। ज्यादा तबीयत खराब होने पर 30 सितम्बर 2023 से 5 अक्टूबर 2023 तक उसके साथ रहा।

4 से 6 अक्टूबर को जगतपुरा स्थित संकल्प गायनी केयर में इलाज करवाने ले गया। हॉस्पिटल में छोड़कर फरार हो गया।

गांव जाकर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। उसके वॉट्सऐप पर कॉल करने पर एक महिला ने कॉल उठाया।

उसने कपिल के शादीशुदा होने के साथ एक बच्चे का पिता होना बताया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल कपिल कसाना के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

मामले में SHO (शिप्रापथ) विनोद सांखला से बात करने पर उन्हें कुछ देर में बताने की कहा। इसके बाद कॉन्टैक्ट करने के प्रयास करने पर कॉल नहीं उठा कोई जबाव नहीं दिया।

खाकी पर दाग! ACB के  कॉन्स्टेबल पर दरिंदगी का आरोप, शादी का झांसा देकर किया गंदा काम, अब  FIR दर्ज
डोटसरा के बेटों के लिए ED का Gift, समन भेजकर दोनों का अलग-अलग दिन बुलाया
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com