
Rajasthan Crime: जयपुर में 14 साल की लड़की को पहले सौतेली मां ने टॉर्चर किया। भीख मांगकर डेढ़ हजार रुपए रोज घर लाने का टारगेट दिया। ऐसा नहीं करने पर पीटा। नाबालिग सहेली के पास गई तो उसने वेश्यावृत्ति में धकेल दिया।
जहां उसके साथ गैंगरेप किया। आखिर बचपन बचाओ आंदोलन की टीम नाबालिग तक पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। काउंसलिंग के बाद सदर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है।
मेडिकल के दौरान जनाना हॉस्पिटल से चकमा देकर नाबालिग पीड़िता फरार हो गई। सिंधीकैम्प थाना पुलिस नाबालिग पीड़िता की तलाश कर रही है। मामले की जांच ACP (सदर) जयसिंह कर रहे है।
पुलिस ने बताया- बचपन बचाओ आंदोलन की पार्वती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- 30 अक्टूबर को चाइल्ड लाइन से सूचना मिली कि हसनपुरा सदर में 14 साल की लड़की से गलत काम करवाया जा रहा है।
टीम ने सूचना पर नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की। काउंसलिंग में पता चला कि साल-2019 में लॉकडाउन के दौरान सौतेली मां और पिता ने उसे भीख मांगने को लेकर टारगेट दिया था।
भीख के डेढ़ हजार रुपए रोज नहीं लाकर देने पर उसको बुरी तरह केबल वायर से पीटा जाता था।
आखिर सौतेली मां और पिता के टॉर्चर से परेशान होकर एक रात घर से निकलकर सिविल लाइन पार्क में सोने चली गई।
पार्क में अकेला पाकर दो लड़कों ने उसके साथ रेप की कोशिश की। वापस घर लौटने पर सौतेली मां मारपीट करने लगी।
परेशान होकर वह हसनपुरा में रहने वाली अपने सहेली के घर रहने लगी।
इस दौरान सहेली ने नाबालिग को मुकेश नाम के व्यक्ति से मिलवाया। मुकेश ने नाबालिग को वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। मुकेश पहले खुद रेप करता था।
उसके बाद फैक्ट्री, होटलों और अन्य जगह भेजकर गलत काम करवाता था। नन्दपुरी स्थित फैक्ट्री एरिया में भेजने पर फैक्ट्री कर्मचारियों द्वारा गैंगरेप किया जाता था।
होटल में भी गैंगरेप करवाया जाता था। सहेली की ओर से उसे टैक्सी केब बुक कर वैश्यावृत्ति के लिए भेजा जाता था।
साल-2019 से सितम्बर 2023 तक दलाल मुकेश उसके साथ रेप कर रहा है। प्रेग्नेंट होने पर टेबलेट देकर उसका ऑबोशन करवाया गया।