Rajasthan: गहलोत सरकार की लापरवाही बनी लोगों की मौत की वजह

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जो गहलोत सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए नजर आ रही है राजस्थान सरकार के बड़े-बड़े वादे झूठे साबित हो रहे हैं। पूरी खबर पढ़े
गहलोत सरकार की लापरवाही बनी लोगों की मौत की वजह
गहलोत सरकार की लापरवाही बनी लोगों की मौत की वजह
Updated on

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जो गहलोत सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए नजर आ रही है राजस्थान सरकार के बड़े-बड़े वादे झूठे साबित हो रहे हैं। आपको बता दें कि जयपुर के मुरलीपूरा इलाके में एक बच्चें की नाले में गिरने से मौत हो गयी।

यह हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने घर के बाहर बारिश में खेल रहा था। मुरलीपूरा इलाके के लोगों ने बताया कि हादसा नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ है।

इलाके के लोग गहलोत सरकार के खिलाफ काफी क्रोधित नजर आये। लोगों ने कहा कि गहलोत सरकार केवल बड़े-बड़े वादे ही करती है, जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करती, अगर काम किया होता तो ये हादसा नहीं होता।

मासूम की मौत पर किसान आयोग के अध्यक्ष बोले "बच्चे तो रोज डूबकर मरते हैं"

राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री महादेव सिंह खंडेला ने मासूम की मौत पर विवादित बयान देते हुए कहा कि, "बच्चें तो हर दिन मरते हैं, आप क्या बात कर रहे हैं।"

किसान आयोग अध्यक्ष ने कहा कि कल ही हमारे चौमू में एक बच्चा कुएं में गिर कर मर गया। राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कांग्रेस नेता के इस विवादित बयान से यह साबित होता है कि गहलोत सरकार जनता के प्रति अपनी क्या भावना रखती है।

गहलोत सरकार की लापरवाही बनी लोगों की मौत की वजह
UP: सब्जी दुकानदार ने टमाटर की सुरक्षा में तैनात किये बाउंसर, देखें VIDEO

"कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए" - भाजपा सांसद का ट्वीट

जयपुर ग्रामीण से भाजपा के लोकसभा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने महादेव सिंह खंडेला के बयान पर ट्वीट करते हुए हमला बोला। उन्होंने लिखा-'क्योंकि इन्हें शर्म आती नहीं ! संवेदनहीन कांग्रेस ने लाज-शर्म सब बेच दी है।

गृह 'लूट' कुशासन में किसान आयोग के अध्यक्ष का ये बेशर्मी भरा बयान ही कुख्यात कांग्रेस के नेतृत्व की सोच, विचारधारा को दिखाता है। संवेदना के दो शब्द कहने और अपनी अव्यवस्था पर शर्मिंदगी के बजाय ऐसे बयान अब और नहीं सहेगा राजस्थान'।

राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण अब तक हो चुकी हैं 16 लोगों की मौत

राजस्थान सरकार की लापरवाही के कारण मानसून में अब तक राज्य में 16 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। हाल ही में सीकर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया था जहाँ एक कोचिंग छात्र की मौत बारिश के कारण पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हो गयी थी।

ऐसे कई मामले पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे हैं जिनमें गहलोत सरकार की लापरवाही साफ़ तौर पर देखी जा सकतीं है। राज्य की जनता अपनी भलाई के लिए अपना मत देकर एक अच्छी सरकार को चुनती है लेकिन यह बड़े अफ़सोस की बात है कि आज वही सरकार उनके लिए यमराज का काम कर रही है।

गहलोत सरकार की लापरवाही बनी लोगों की मौत की वजह
Pakistan: 'सीमा हैदर को लौटा दो, वर्ना...' पाकिस्तानी डकैतों ने वीडियो जारी कर दी धमकी; देखें VIDEO
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com