Rajasthan Crime: राजस्थान में रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही कुछ मामला दौसा से आ रहा है।
जहां प्यार में पागल एक युवती ने तीन अलग-अलग प्रेमियों के द्वारा किये वादे पर भरोसा जताया। उसके बाद तीनों युवकों ने पीड़िता का फायदा उठाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
दौसा जिले की 19 वर्षीय पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि लगभग 2 साल पहले वह अपनी किसी रिश्तेदार के यहां मध्य प्रदेश में अपनी मां के साथ शादी में गई थी।
जहां पर उसकी मुलाकात जानकारी के ही एक युवक से हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ गई। फिर युवक ने शादी करने की बात कही और आरोपी ने अपने पास पीड़िता को बुला लिया।
इस दौरान पीड़िता युवक के साथ रहने लगी। आरोपी के द्वारा शादी करने से इनकार करने के बाद वह युवती वहां से वापस दौसा आने लगी।
इसी दौरान ट्रेन में दूसरे आरोपी से मुलाकात हो गई। दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई की पीड़िता आरोपी युवक के साथ चली गई। दूसरे आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के बाद शादी से इनकार कर दिया।
इसी बीच इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब दूसरे आरोपी के किसी दोस्त ने उससे यह कहा कि पीड़िता से शादी मैं करूंगा और वह भी उसे अपने साथ ले गया।
जहां फिर पीड़िता को हवस का शिकार बनाने के साथ शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी होने पर पीड़िता के परिजन आ पहुंचे और उसे अपने साथ ले गए। पीड़िता ने इन तीनों घटनाओं को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।