News: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 दिवसीय उपवास पर प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने इसे असमभव बताया है।
राम मंदिर के गर्भगृह की पवित्रता पर भी टिप्पणी की है। उनका यह बयान अब सुर्ख़ियों में आ गया है। वीरप्पा मोइली ने कहा, मैं एक डॉक्टर के साथ सुबह की सैर कर रहा था।
उन्होंने मुझे बताया कि कोई भी मानव 11 दिन उपवास करके जीवित नहीं रह सकता। अगर पीएम मोदी जीवित हैं तो यह चमत्कार है।
इसीलिए मुझे इस विषय में शंका है। उन्होंने राम मंदिर के गर्भ गृह की पवित्रता पर भी प्रश्न उठाए।
अगर वह PM मोदी बिना उपवास किए राम मंदिर के गर्भगृह में घुसे हैं तो वह स्थान अपवित्र हो गया है और उस स्थान से शक्ति नहीं प्रवाहित होगी।
मोइली का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने से पहले 11 दिन के उपवास के विषय में था।
PM मोदी ने यम नियम के अंतर्गत यह कठिन उपवास रखा था। इस दौरान उन्होंने 11 दिन तक भोजन ना करने और केवल नारियल पानी पीने के नियम का पालन किया था। वह रात में सोते भी मात्र एक कम्बल के साथ ही थे।
यह भावना यहां (मोदी जी में) होती है। स्वामी गोविंद गिरी ने कहा, “हम लोगों ने महापुरुषों से परामर्श करके प्रधानमंत्री से कहा था कि आपको मात्र 3 दिन का उपवास करना होगा, लेकिन उन्होंने 11 दिन का उपवास किया। हमने 11 दिन एक भुक्त (अनुष्ठान से पहले अन्न खाने का विधान) कहने के लिए कहा था, उन्होंने अन्न का ही त्याग कर दिया।
प्रधानमंत्री के कठिन व्रत के विषय में बताते हुए कहा कि उन्हें 3 दिन जमीन पर सोने की बात कही गई थी।
लेकिन वह इस कड़कड़ाती ठण्ड में 11 दिनों तक जमीन पर सोते रहे। वह इस दौरान भावुक भी हो गए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के तप से तप की कमी हो गई।