
Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। जिसमें आरोपी राजू पंडित के द्वारा दो सहेलियों को बंधक बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है।
आरोपी ने पीड़िता से वेश्यावृत्ति कराने के साथ ही 3 लाख रुपये ऐंठ लिये है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मानसरोवर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने दोनों युवतियों को बंधक बनाकर उनके साथ लगातार बलात्कार करता रहा। इसके बाद आरोपी ने मारपीट करने के साथ ही न्यूड वीडियो बना लिया और आरोपी ने वीडियो वायरल करने की की धमकी देने के साथ ही दोनों युवतियों को ब्लैकमेल करने के साथ ही उनसे वेश्यावृत्ति करवायी गई। इसको लेकर पीड़िता ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड निवासी 28 साल की युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मोबाइल नंबर से उसका कॉन्टैक्ट दक्ष कुमार गौतम उर्फ राजू पंडित निवासी ऑफिसर कॉलोनी, वैशाली नगर से हुआ था।
आरोपी ने उसे जयपुर में अच्छे पैकेज में जॉब दिलाने का झांसा दिया। नौकरी के लिए वह मार्च-2022 में अपनी सहेली के साथ दिल्ली से जयपुर आ गई।
जयपुर आने पर आरोपी राजू पंडित उसे और उसकी सहेली को मानसरोवर स्थित फ्लैट पर ले गया और बंधक बना लिया।
आरोपी ने बंधक बनाकर दोनों सहेलियों से रेप किया और मारपीट कर उनके अश्लील वीडियो बना लिए।
आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने के साथ ही दोनों युवतियों को वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर किया।
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि आरोपी को मना करने पर वो अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था और पिस्तौल दिखाकर डराता-धमकाता था। साथ ही लोगों को वहां पर लाकर गलत काम करवाता था।
28 अप्रैल 2022 को रेप के केस में आरोपी राजू को जेल हो गई। जेल जाने पर दोनों सहेलियां छूटकर अपने घर आ गई।
जेल में रहने के दौरान भी आरोपी राजू दोनों सहेलियों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल किया और अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ऑनलाइन 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि जेल से छूटकर आने पर आरोपी ने धमकाया कि जेल से छूट गया हूं। तुम मुझे 10 लाख रुपए दो या मेरे साथ वेश्यावृत्ति का काम करो, नहीं तो अश्लील वीडियो को वायरल कर दूंगा।
आरोपी ने पीड़िता को डरा-धमकाकर जुलाई-2023 में उनसे 50 हजार रुपए ले ऐंठ लिये। आए दिन मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।