Rajasthan को PM Modi की बड़ी सौगात, अजमेर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी अब वंदे भारत, देखें Video

PM Modi ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दिखाई Vande Bharat Express को झंडी, Rajasthan को मिली सौगात, देखें Video...
Rajasthan को PM Modi की बड़ी सौगात, अजमेर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी अब वंदे भारत, देखें Video
Pic Credit- ANI
Updated on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार यानि 12 अप्रैल को राजस्थान को वंदे भारत ट्रेन के रूप में सौगात दी है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभा को संबोधित भी किया। वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली कैंट-अजमेर से जयपुर और दिल्ली के बीच आना-जाना और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को भी मदद प्रदान करेगी।

पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘शूरवीरों की धरती राजस्थान को आज हमारी सरकार नई संभावनाओं और अवसरों की धरती बना रही है। राजस्थान देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक है। राजस्थान की कनेक्टिविटी को लेकर बीते वर्षों में जो काम सरकार ने किया है, वो अभूतपूर्व है। केंद्र सरकार राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी लगभग 1,400 किलोमीटर सड़कों पर काम कर रही है। हमारी सरकार रोड के साथ ही राजस्थान में रेल कनक्टिविटी को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।’

मोदी ने आगे कहा कि देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था जो सामान्य मानव के जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था... हालत ये थी कि रेलवे की भर्तियों में राजनीति होती थी। ग़रीब लोगों की ज़मीन छीन कर उन्हें रेलवे में नौकरी का झांसा दिया गया।

Rajasthan को PM Modi की बड़ी सौगात, अजमेर-दिल्ली रूट पर दौड़ेगी अब वंदे भारत, देखें Video
पिता उठाते थे सिलेंडर, बेटा बना क्रिकेटर; क्रिकेटर रिंकू सिंह बने माता-पिता के लिए वरदान, देखें Video...
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com