Rajasthan: करौली में छात्रसंघ अध्यक्ष की धमकी, हथियार प्रदर्शन कर लिखा- '...खेल बड़ा होगा'

राजस्थान में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना लगातार गन कल्चर को बढ़ावा दे रहा है। करौली जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो ड़ालना एक फैशन सा बन गया है। इसी क्रम में मण्डरायल के छात्रसंघ अध्यक्ष भी जुड़ गये है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर गाली व धमकी भरे संदेश के साथ हथियार हाथ में लिए सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।
Rajasthan: करौली में छात्रसंघ अध्यक्ष की धमकी, हथियार प्रदर्शन कर लिखा- '...खेल बड़ा होगा'
Updated on

सोशल मीडिया पर अपनी शान और रुतबा दिखाने के लिए हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना आजकल फैशन बन गया है, लेकिन हथियारों के साथ फोटो डालकर हवाबाजी करने वाले इस बात से अनजान है कि उनको यह महंगा पड़ सकता है। क्योंकि इस तरह से सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना प्रतिबंधित है। अगर किसी की हथियार दिखाने वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होती पाई जाती है तो उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।

करौली से समाने आई हथियारों के साथ तस्वीर

राजस्थान के करौली से कुछ इस तरह की तस्वीर सामने आई है जहां पर सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग पुलिस से बेखौफ होकर हथियारों के साथ फोटो डाल रहे है। इसी के साथ इन लोगों द्वारा खुलेआम सोशल मीडिया पर दुश्मनों को ठिकाने लगाने की बात करे रहे है।

यहां तक की नीचे दी गई फोटो में @अकेंश मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष नाम के यूजर द्वारा पोस्ट में 'दुश्मनों बहुत जल्द $#$#$# दी जाएगी तुम्हारी king+king'

सोशल मीडिया पर खुलेआम दुश्मनों को दी जा रही गाली।
सोशल मीडिया पर खुलेआम दुश्मनों को दी जा रही गाली।

क्या राजस्थान साइबर सेल गहरी नींद में ?

इसी तरह की एक फोटो @अकेंश मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष नाम के यूजर द्वारा पोस्ट की गई है। जिसमें एक लड़का हाथ में बंदूक लिए खड़ा नजर आ रहा है। इसी के साथ फोटो पर लिखा गया हैं 'अंजाम चाहे जो भी हो, पर खेल अब बड़ा ही खेलेंगे.।।Target' अब इस पोस्ट पर लिखे संदेश को चेतावनी कहें या धमकी?

गन के साथ कैप्शन 'New'

इसी तरह से @bhaisingh Meena Sim... नाम के युवा द्वारा अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर गन की लगाई गई है और इस पोस्ट पर लिखा गया 'New'। लगता है भाई ने नई-नई गन खरीदी है। यह फोटो भी राजस्थान के करौली की बताई जा रही है।

क्या करौली पुलिस अपराधियों पर मेहरबान ?

राजस्थान के करौली में जिस तरह से हथियारों के साथ फोटो डालते हुए कुछ लोगों की तस्वीर वायरल हो रही है। अब राजस्थान में पुलिस प्रशासन की साइबर सेल पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि इस तरह से खुलेआम हथियारों का प्रर्दशन करके धमकी देती तस्वीरों और समाज में ड़र का माहौल बनाने वालों पर आखिर कब कार्रवाई होगी या किसी बड़ी घटना घटित होने के बाद पुलिस की आंखे खुलेगी।

राजस्थान पुलिस शिकंजा कसने में नाकाम

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एसओजी, पुलिस और एटीएस के द्वारा 2019 में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने वालों पर शिकंजा कसने की बात कही गई थी। लेकिन करौली में इस तरह से खुलेआम हथियारों के साथ तस्वीर डालने वालों पर क्या पुलिस शिकंजा कसेगी?

हवाबाजी करने के लिए सोशल मीडिया माध्यम

गैंगस्टर लोगों में खौफ का माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे है। हाल ही में राजस्थान के सीकर में राजू ठेहट की हत्या के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा नाम के व्यक्ति द्वारा हत्या की जिम्मेदारी ली गई। इस तरह खुलेआम हत्या की जिम्मेदारी लेने से पता चलता है कि राजस्थान में अपराधियों में कानून का कितना डर है।

करौली की डॉन रेखा देती थी सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकी

इसी तरह से कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने करौली की लेडी डॉन रेखा मीणा को अपराधिक मामलें में गिरफ्तार किया है। रेखा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विरोधियों को अक्सर गाली देती नजर आती थी। रेखा के फेसबुक लाइव पर आते ही हजारों लोग उससे जुड़ जाते थे।

Rajasthan: करौली में छात्रसंघ अध्यक्ष की धमकी, हथियार प्रदर्शन कर लिखा- '...खेल बड़ा होगा'
Lady Don Rekha Meena: स्कूल से ही अपराध की दुनिया में एंट्री, स्पोर्ट्स बाइक की शौकीन; अब जयपुर से गिरफ्तार

गोलीबारी में मारा गया था सौरभ चतुर्वेदी

करौली शहर के बहुचर्चित सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड 5 दिसंबर 2019 को करौली में ट्रक यूनियन चौराहे पर ढाबे पर हुआ था। मुख्य आरोपी मनोज मीणा उर्फ टंगा और आरोपी के साथियों ने गोली मारकर सौरभ की निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपियों के खिलाफ करौली व दौसा जिले में अलग-अलग जगहों पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था।

Rajasthan: करौली में छात्रसंघ अध्यक्ष की धमकी, हथियार प्रदर्शन कर लिखा- '...खेल बड़ा होगा'
Online Sex Racket in Jaipur: एक कॉल पर लड़की, एजेंट का दावा- पुलिस की टेंशन नहीं
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com