राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर रोज रेप, लूट हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती है।
ऐसा ही एक मामला जयपुर से आ रहा है। जहां पर इंस्टाग्राम फ्रेंड से आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिये पीड़िता नीमकाथाना निवासी 25 वर्षीय महिला की दोस्ती सवाई माधोपुर निवासी कुलदीप गुर्जर उर्फ के.डी से हुई से हुई थी।
मोबाइल पर बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर उसे जयपुर मिलने बुला लिया।
होटल में पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 11 नवंबर को वो कुलदीप से मिलने नीमकथाना से जयपुर के बस्सी पहुंची थी। आरोपी कुलदीप बस्सी चौक से गाड़ी में बैठाकर कुलदीप गुर्जर उसे आर.के. होटल में ले गया।
शादी का झांसा देकर होटल में उसके साथ रेप किया। इसके बाद पीड़िता दूसरे दिन दीपावली के पर्व पर अपने किसी परिचीत के यहां चली गई।
पीड़िता ने बताया कि मोबाइल कॉल पर बातचीत करने के दौरान आरोपी कुलदीप ने शादी करने से मना कर दिया।
धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।