अयोध्या (Ayodhya) की राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) पर एक दंपति (Couple) के लिए एक दूसरे को किस्सा करना भारी पड़ गया। स्नान करते समय पति (Couple) ने अपनी पत्नी को चूम लिया और यही देखकर आसपास मौजूद लोगो को गुस्सा आ गया और आपत्ति जताते हुए कहा की यहाँ ये सब नहीं चलेगा। यहीं नहीं लोगो ने इसके बाद पति (Couple) की जमकर ठुकाई भी कर दी। उन्होंने पति (Couple) को नहर में घेरकर पकड़ा इसके बाद उसे घसीटते हुए पानी से बाहर लाए और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना मंगलवार की है। योग दिवस (Yoga Day) के दिन राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) पर मंगलवार को योगाभ्यास हुआ था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) भी आये थे। रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री के जाने के दो घंटे बाद ही ये घटना हुई। लोगो की बेरहमी को इस तरह से मापा जा सकता है की लोगो ने पति को करीब 20 मिनट तक पीटा जिसके वजह से उसके चेहरे, कंधे और पीठ पर चोटें भी आई हैं। पत्नी ने इस दौरान अपने पति को छुड़ाने के लिए लोगो से काफी मिन्नतें की लेकिन पीटने वाले पीटने में मगन रहे जबकि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले वीडियो रिकॉर्डिंग में।
वहीँ हनुमत निवास के महंत डॉ. मिथिलेश नंदिनी शरण ने भी इस मामले पर समर्थन देते हुए कहा, "अयोध्या के सरयू तट और राम की पैड़ी (Ram Ki Paidi) को चौपाटी के तरह बनाना ठीक नहीं है। यहां पर चूमना गलत है। लोगों ने पिटाई करके ठीक किया। ऐसी घटनाओ को लेकर जल्द ही आंदोलन भी चलाया जाएगा। इसके अलावा ऐसे आचरण को न रोक पाने के दोषी प्रशासन के खिलाफ भी संत मुखर होंगे।"