बिहार से एक मिसाल कायम करने वाली खबर सामने आई है। (worlds largest temple in bihar) दरअसल यहां एक मुस्लिम परिवार ने राज्य के पूर्वी चंपारण (champaran) जिले के कैथवलिया इलाके में बनने वाले मंदिर के लिए ढाई करोड़ रुपए की जमीन दान में दी है। एक तरफ जहां देश में दो संप्रदायों के लोगों के बीच तनाव के मामले सामने आते रहे हैं, वहीं यह खबर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रही है।
मंदिर में एक विशाल शिवलिंग भी होगा‚ ये शिवलिंग 44 फीट ऊंचा होगा जबकि मुख्य शिवलिंग के अलावा मंदिर में 1008 और छोटे-छोटे शिवलिंग होंगे। विराट रामायण मंदिर पूरे 168 एकड़ परिसर में फैला हुआ होगा और इस मंदिर में 18 शिखर होंगे।