कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में Oscar Awards 2022 का आयोजन किया गया। इस साल ये 94वां अवॉर्ड फंक्शन है। समारोह की शुरूआत से ही फिल्म ड्यून ने अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि ड्यून बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड नहीं जीत पाई पर इसने कुल 6 अवॉर्ड अपने नाम किए
ऑस्कर अवॉर्ड 2022 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘कोडा’ फिल्म को मिला। यह चार सदस्यों वाले एक परिवार की कहानी है जिसके तीन लोग बधिर हैं। चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है।
Dune फिल्म की बात करे को इस फिल्म ने सामारोह की शुरूआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड तो नहीं मिला पर बेस्ट ऑरिजनल स्कोर, बेस्ट साउंड, बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट वीएफएक्स, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन सहित कुल 6 अवॉर्ड अपने नाम किए।
हॉलिवुड अभिनेता ‘विल स्मिथ’ को उनकी फिल्म किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अवॉर्ड लेते हुए विल स्मिथ भावुक नजर आए। जैसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह पुरूस्कार उन्हें The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए मिला।
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में द समर ऑफ सोल को ऑस्कर मिला। इस कैटेगरी में भारतीय फिल्म 'राइटिंग विद फायर' को भी नामिनेट किया गया पर यह ऑस्कर अवार्ड नहीं जीत पाई। 'राइटिंग विद फायर' का निर्देशन रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष ने मिलकर किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक महिला पत्रकारों को कैसी कैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।