..तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला घर 'सोपान', तेजी- हरिवंश बच्चन के साथ रहते थे यहां

अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अपना घर 'सोपान' बेच दिया है। अपने जमाने में तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर कार्य किया करती थीं और वे गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी का हिस्सा थीं। अमिताभ मुंबई जाने से पहले यहीं रहते थे।
..तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला घर 'सोपान', तेजी- हरिवंश बच्चन के साथ रहते थे यहां
Updated on

बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन अमिताभ बच्चन की मुंबई में कई संपत्तियां हैं तो वहीं अब बच्चन ने दिल्ली में अपनी एक बेशकीमती संपत्ति बेच दी है। जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहल पार्क में स्थित अपना घर 'सोपान' बेच दिया है। गौरतलब है कि इस घर में अमिताभ की मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन रहते थे। बताया जा रहा है कि अमिताभ ने इस घर को मोटी कीमत में बेचा है।

कई सालों से खाली पड़ा था 'सोपान'
अवनि ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि 'यह एक पुराना निर्माण था, इसलिए हम इसे तोड़कर अपने हिसाब से बनाएंगे। हम पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में रह रहे थे और अपने लिए एक नई संपत्ति की तलाश कर रहे थे। जब यह ऑफर हमारे सामने आया तो हमने तुरंत हां कह दी और इसे खरीद लिया। एक रियल एस्टेट एजेंट के अनुसार अपने जमाने में तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर कार्य किया करती थीं और वे गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसाइटी का हिस्सा थीं। अमिताभ मुंबई जाने से पहले यहीं रहते थे, जबकि उनके माता-पिता भी बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए। इस घर में सालों से कोई नहीं रह रहा था। यही कारण था कि बच्चन इस घर को बेचना चाह रहे थे।

Photo | i diva

बिग बी के जुहू में दो बंगले
ज्ञात हो कि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ मुंबई के जुहू स्थित 'जलसा' में रहते हैं। इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने फिल्म प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी से परचेज किया था। वोग इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार वर्ग फुट से ज्यादा के क्षेत्रफल में फैला जलसा दो मंजिला बना हुआ है। गौरतलब है कि अमिताभ का जुहू में एक और बंगला प्रतीक्षा भी है, जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहा करते थे। प्रतीक्षा को अमिताभ ने 1976 में खरीदा था।
..तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला घर 'सोपान', तेजी- हरिवंश बच्चन के साथ रहते थे यहां
तोता गुमा तो रखा 1 लाख का इनाम: पशु प्रेमी डॉक्टर ने ढूंढने के लिए अखबार में दिए लाखों के विज्ञापन, 80 हजार में खरीदा था जोड़ा

23 करोड़ रुपये में बिका अमिताभ के बाबूजी का घर सोपान

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने सोपान को करीब 23 करोड़ रुपये में बेचा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस घर को नीजोन ग्रुप की सीईओ अवनी बदेर ने खरीदा है, जो बच्चन परिवार को पिछले 35 साल से जानते हैं। वहीं इसी इलाके में रहते हैं। आपको बता दें कि ये घर 418 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले साल 7 दिसंबर को किया गया था।

..तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने 23 करोड़ में बेचा दिल्ली वाला घर 'सोपान', तेजी- हरिवंश बच्चन के साथ रहते थे यहां
UP Assembly Elections 2022 : एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा, पहले फेज के 25% उम्मीदवार दागी, इनमें 20% पर गंभीर मामले, एक रेप का आरोपी, सपा के सबसे ज्यादा
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com