पंजाब के लोगों पर चढ़ा AAP का सुरूर, शादी में झाड़ू लेकर थिरके लोग‚ VIDEO देखें

शादियों में डांस तो काफी देखे होंगे पर पंजाब के बठिंडा में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां सभी लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर डांस किया।
पंजाब के बठिंडा में शादी में थिरकते लोग

पंजाब के बठिंडा में शादी में थिरकते लोग

पंजाब में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत के बाद लोगों में उत्साह साफ देखा जा रहा है। AAP की जीत का खुमार लोगों पर इस कदर है कि लोग हाथों में झाडू लेकर शादियों में डांस करते नजर आ रहे है।

बठिंडा की एक शादी में दिखा कुछ ऐसा नजारा

शादियों में डांस तो काफी देखे होंगे पर पंजाब के बठिंडा में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां सभी लोगों ने हाथों में झाड़ू लेकर डांस किया। साथ ही वहां मौजूद लोगों से अपील भी कि जिसने भी आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए अपना वोट दिया है, वह फ्लोर पर आए और डांस करे।

बताया जा रहा है कि यह मामला बठिंडा के केसरी क्लॉथ हाउस के मालिक परमजीत सिंह के बेटे की शादी का था। परमजीत सिंह के बेटे मिलन प्रीत सिंह की शादी 10 मार्च को हुई थी। शादी समारोह क्यूजीलैंड रिसॉर्ट में हुआ। इस दौरान पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने पर आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में हाथों में झाडू लेकर डांस किया।

AAP पार्टी के CM चहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए किया डांस

पंजाब की इस शादी में लोग ‘तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है' गाने पर डांस करते नजर आए। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए इसी गाने का इस्तेमाल किया गया था। यह विडियों सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।

पंजाब में AAP की भारी जीत

गौरतलब है कि पंजाब में 10 मार्च को चुनावी परिणाम घोषित किए गए। पंजाब में AAP को भारी बहुमत प्राप्त हुआ। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। पार्टी ने पहली यहां बहुमत प्राप्त किया। दूसरी और बात करे तो इन चुनावों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का समना करना पड़ा।

<div class="paragraphs"><p>पंजाब के बठिंडा में शादी में थिरकते लोग</p></div>
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का टिकैत पर तंज 'धन्यवाद हऊ को जिसने कोको को खा लिया'

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com