GOA ELECTION 2022: चुनाव से पहले ही तैयारी चुनाव के बाद दल बदलने की, चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश

गोवा में कल चुनाव होने है लेकिन चुनाव से पहले एक निजी चैनल की ओर एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाने पर राजनीति गर्मा गयी है। इसमें टीएमसी और कांग्रेस नेता नजर आ रहे है। आम आदमी पार्टी ने इस पर निशाना साधा है।
GOA ELECTION 2022:  चुनाव से पहले ही तैयारी चुनाव के बाद दल बदलने की, चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश

from- deccan herald 

गोवा में विधानसभा चुनाव का पहला चरण कल से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। आपको बता दें कि एक निजी चैनल की ओर एक स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित करने पर हंगामा हो गया है।

इसमें आरोप लगाया जा रहा कि कांग्रेस और TMC नेता खरीद-फरोख्त में लिप्त नजर आ रहे है। कहा जा रहा है कि चुनाव के बाद जरूरत पड़ने पर मतगणना के बाद अपनी पार्टियों को बदलने की योजना पर चर्चा कर रहे थे। गोवा में चुनाव आयोग ने इस स्टिंग ऑपरेशन की जांच के आदेश दिए।

इस मामले में हंगामा मचते ही आम आदमी पार्टी ने हमलावर होते हुए ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस और TMC विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे लेते रंगे हाथ पकड़े गए।

SHOCKING NEWS!!!!

Congress and TMC MLA caught red handed taking money for defecting to BJP, If they win the election.

Watch Nowhttps://t.co/psthUocOjp

TMC ने आम आदमी पार्टी का पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का ये एक घिनौना प्रयास है और साथ ही कहा कि आप नकली प्रचार फैलाने के लिए इतना नीचे गिर गए हैं इससे साफ है कि भाजपा के साथ आपका भी नुकसान तय है। ये आपकी घबराहट को उजागर कर रहा है।

What a DISGUSTING ATTEMPT @AAPGoa!

You have stooped so low to spread a distorted video & fake propaganda. This has truly exposed your alignment with @BJP4Goa & your panic in the face of definite loss. https://t.co/KXTl4KhlFM

कांग्रेस ने इस स्टिंग ऑपरेशन मामले को झूठा बताते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा ने यह किया है और वीडियो को मनगढ़त बताया है।

इस मामले पर कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने कहा कि आयोग सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने मामले की जांच के आदेश भी दिए है।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

GOA ELECTION 2022:  चुनाव से पहले ही तैयारी चुनाव के बाद दल बदलने की, चुनाव आयोग ने दिये जांच के आदेश
UTTARAKAND ELECTION 2022: उत्तराखंड चुनाव में पहली बार AAP की एंट्री,हो सकते है रोमांचक त्रिकोणीय मुकाबले

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com