PANJAB ELECTION 2022: रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे चन्नी‚ बोले- ‘मैं अपने गुरु के घर आया हूं, किसी को इसमें भी राजनीति नजर आती है तो आए’

पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी रविदास जयंती के मौके पर वारणसी पहुंचे। वहां उन्होने मंदिर के दर्शन किए और कहा कि मैं अपने गुरु के घर आया हूं अगर इसमें किसी को राजनीति नजर आती है तो आती रहे।
Punjab CM Charanjit Singh Channi 

Punjab CM Charanjit Singh Channi 

PTI file 

Updated on

आज संत रविदास जी की 495वीं जयंती पर पंजाब सीएम चन्नी उत्तरप्रदेश के वाराणसी पहुंचे। चन्नी ने वाराणसी के सीर गोर्वधन में स्थित मंदिर मे माथा टेक कर, गुरू निरंजन दास से आशीर्वाद लिया।

आज रविदास जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के करोलबाग में श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि संत रविदास ने जिस प्रकार से अपना जीवन समाज से जात-पात और छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने के लिए समर्पित कर दिया, वो आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

उत्तरप्रदेश सीएम योगी आज संत रविदास के जन्म स्थल पर माथा टेकने जाएंगे। रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज करीब 11 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।

मंदिर दर्शन करने वाराणसी पहुंचे सीएम चन्नी ने कहा कि 'आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है। मैं गुरु का आशीर्वाद लेने वाराणसी आया हूं। पूरे जगत को, सभी को इस दिन की शुभकामनाएं।

हम हमेशा सरबत (सभी) का भला मांगते है। यही मांग मैंने आज की है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष उन पर दलित राजनीति का आरोप लगा रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं अपने गुरु के घर आया हूं। किसी को इसमें भी राजनीति नजर आती है तो आती रहे।

आपको बता दें कि पंजाब में चुनाव 16 फरवरी को होने वाले थे लेकिन आज के दिन रविदास जयंती होने के कारण सभी दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव तारीख बढाने की मांग की जिससे चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढाते हुए 20 फरवरी को मतदान की घोषणा की।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>Punjab CM Charanjit Singh Channi&nbsp;</p></div>
UTTARAKHAND ELECTION 2022:उत्तराखंड में क्या BJP-INC के काम आएगी राजनीतिक विरासत, 70 विस. सीटों में 20% प्रत्याशी पॉलिटिकल लीडर्स की संतानों को
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com