राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान में राहुल गांधी की बड़ी सभा 21 मई को,तो दूसरी तरफ प्रदेश में 3 बड़े संकट ?

इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है। वहीं, शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा।
राहुल गांधी का राजस्थान विधानसभा चुनाव पर फोकस रहेगा
राहुल गांधी का राजस्थान विधानसभा चुनाव पर फोकस रहेगा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक पार्टियां भी अब सक्रिय हो गयी है। चुनाव नजदीक होने के साथ -साथ अब नेताओं की चुनावी सभा भी शुरू होने जा रही है। लेकिन राजस्थान के सामने 3 बड़े संकट भी मंडरा रहे है। बिजली,पानी,और कोरोना के फिर से बढ़ते तेजी से आंकड़े मौजूदा सरकार को अलर्ट रहने के संकेत दे रहे है। ऐसे में राहुल गांधी अब राजस्थान का दौरा करने जा रहे है।

जयपुर के कोटपूतली में कांग्रेस की ओर से बड़ी सभा आयोजित की जा रही है। बताया जा रहा है की गौरव यात्रा में राहुल गांधी शामिल हो सकते हैं। राहुल गांधी के आने को लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 6 अप्रेल को आजादी की गौरव पैदल यात्रा गुजरात के साबरमती से शुरू हुई और 16 अप्रेल को राजस्थान में प्रवेश हुई।

jaipur: कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है।
jaipur: कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है।

जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक रोड शो होगा।

कांग्रेस की आजादी गौरव पैदल यात्रा उदयपुर होते हुए अन्य जिलों में पहुंच रही है। 9 मई को राजधानी जयपुर में यह गौरव यात्रा प्रवेश करेगी। इसी कड़ी में कोटपूतली में कांग्रेस बड़ी सभा आयोजित करने जा रही है।

राहुल गांधी इस सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। जयपुर में गांधी सर्किल से जवाहरलाल नेहरू स्टेच्यू तक रोड शो होगा। इससे पहले दूदू में 9 मई को बड़ी सभा होने जा रही है। वहीं, शाहपुरा में भी दो बड़ी सभाओं का आयोजन होगा। जयपुर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से यात्रा गुजरेगी।

राहुल गांधी का राजस्थान विधानसभा चुनाव पर फोकस रहेगा
CM Ashok Gehlot का बड़ा ऐलान, नहीं होगी RAS मेन्स परीक्षा स्थगित, अभ्यर्थियों की मांग के बाद भी नहीं बदला फैसला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com