UP ELECTION 2022: यूपी में तीसरे चरण का प्रचार जोरों पर, इसमें अखिलेश की करहल विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावी संग्राम 10 फरवरी से शुरू हो गया है। सभी दलों ने तीसरे चरण के मतदान लिए पूरा दमखम लगा रखा है। इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होनी है। तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को मतदान होगा।
UP ELECTION 2022: यूपी में तीसरे चरण का प्रचार जोरों पर, इसमें अखिलेश की करहल विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग
Updated on

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार जारी है। संत रविदास की जयंती पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वाराणसी पहुंचे। वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी पहुंचने का कार्यक्रम है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के रविदास जन्मस्थली स्थित रविदास मंदिर पहुंच गए चुके है। सीएम योगी, संत रविदास मंदिर में रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।यूपी चुनाव में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने बयान दिया था कि यदि आप वोट नहीं देंगे तो योगी जी बुलडोजर चलवा देंगे, आपका घर गिरा देंगे। इस बयान को लेकर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने ट्वीट कर पलटवार किया है।

यूपी चुनाव में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने बयान दिया था कि यदि आप वोट नहीं देंगे तो योगी जी बुलडोजर चलवा देंगे, आपका घर गिरा देंगे। इस बयान को लेकर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर ने ट्वीट कर पलटवार किया है।

यूपी चुनाव का तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। इस चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर भी मतदान होगा।

2022 पहले करहल विधानसभा सीट

इस सीट पर सपा ने सात बार जीत हासिल की। इस विधानसभा सीट से 1985 में दलित मजदूर किसान पार्टी के बाबूराम यादव, 1989 और 1991 में समाजवादी जनता पार्टी (सजपा) और 1993, 1996 में सपा के टिकट पर बाबू राम यादव विधायक निर्वाचित हुए।

2000 के उपचुनाव में सपा के अनिल यादव, 2002 में बीजेपी और 2007, 2012 और 2017 में सपा के टिकट पर सोवरन सिंह यादव विधायक रहे।

करहल विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में सपा ने सोवरन सिंह यादव के खिलाफ बीजेपी ने रमा शाक्य को मैदान में उतारा था। सोवरन सिंह ने 40 हजार से अधिक वोट के बड़े अंतर से बीजेपी को शिकस्त दी थी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

UP ELECTION 2022: यूपी में तीसरे चरण का प्रचार जोरों पर, इसमें अखिलेश की करहल विधानसभा सीट पर होगी वोटिंग
PANJAB ELECTION 2022: रविदास जयंती पर वाराणसी पहुंचे चन्नी‚ बोले- ‘मैं अपने गुरु के घर आया हूं, किसी को इसमें भी राजनीति नजर आती है तो आए’
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com