सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने जरूरतमंदों को किया मास्क का वितरण

रेडियलरस्ट, सिंस इंडपेडेंस व वाटिका मोटर्स के निदेशक बसंत सिंह शेखावत की ओर से हुआ आयोजन
सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने जरूरतमंदों को किया मास्क का वितरण

डेस्क न्यूज – सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक लाहोटी की मौजूदगी में रेडियलरस्ट, सिंस इंडपेडेंस व वाटिका मोटर्स के निदेशक बसंत सिंह शेखावत की ओर से सोमवार को सांगानेर क्षेत्र में सेवा बस्तियों में मास्क, सेनेटाइजर, साबून सहित कारोना से बचाव के अन्य जरूरी संसाधनों का वितरण किया गया।

इस दौरान विधायक लाहोटी ने कोरोना में इस पहल को लोक कल्याणकारी बताया। विधायक लाहोटी ने इस तरह की पहल को अन्य सामाजिक संगठनों को भी अपनाने की बात कही। रामकरण सेनी,सुशील चावला , महेश बोहरा भी वहां मौजूद थे।

लाहोटी ने कहा :  कांग्रेस ने सिर्फ 'तुष्टिकरण' की राजनीति की 

साथ ही उन्होंने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की राजस्थान सरकार के कोरोना महामारी के सम्पूर्ण कार्य विफल रहे है। वही राजस्थान सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान के बारे में लाहोटी ने कहा, जागरूकता अभियान तो प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी ने आज से 3 महीने पहले से ही शुरू कर दिया था। लाहोटी ने कहा की कांग्रेस ने सिर्फ 'तुष्टिकरण' की राजनीति की है वही आज ऐसे समाज सेवी लोगो ने इस समाज को बचाने का काम किया और ऐसे लोगो का में आभार करना चाहूंगा।

बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा पर भी दी प्रतिक्रिया

साथ ही लाहोटी ने  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (निम्स ) में कोरोना दवा के विवाद को लेकर स्वास्थय मंत्री रघु  शर्मा के जेल वाले बयान को आड़े हाथ लेते हुए कहा की रघु शर्मा जी के पास कितनी जेल हैं और कितनों को जेल में डालेंगे। बाबा रामदेव ने आयुर्वेदिक दवा दे दी तो, रघु शर्मा कैसे इसे रोक सकते हैं। यह भारत के मूल सिद्धातों की दवा है, ऐसे में बाबा रामदेव ने कोई दवा को सस्ती दे दी तो रघु शर्मा जी ऐसे में दवा माफियओं के दबाव में ऐसा स्टेटमेंट दे रहे हैं, ऐसे में रघु शर्मा जी की भी सीबीआई जाँच होनी चाहिए।

लॉकडाउन में 27 शोक संतप्त परविारों के परिजनों की अस्थ्यिों को हरिद्वार पहुंचाया

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कई शोक संतप्त परिवार अपनों के दाह संस्कार के बाद अस्थियां विसर्जन नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में विधायक अशोक लाहोटी ने लॉकडाउन के दौरान  पहले चरण में 27 परिवारों के 35 परिवारजनों की  अस्थियों को हरिद्वार स्थित गंगा में विसर्जित करने भिजवाया है।

अस्थि विसर्जन किया जाना शास्त्र सम्मत एक आवश्यक कर्म बताया गया है

पहले ही दिन 27 परिवारों के 35 परिवारजनों को हरिद्वार के लिए रवाना किया गया. बस में भेजे गए वे परिवार थे जो लॉकडाउन के चलते बंद हुई पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के कारण अस्थियां विसर्जन करने नहीं जा सके थे. भाजपा विधायक लाहोटी ने बताया कि हिन्दू मान्यताओं में ऐसी दिवंगत आत्माओं का अस्थि विसर्जन किया जाना शास्त्र सम्मत एक आवश्यक कर्म बताया गया है और साथ ही मोक्ष के लिए आवश्यक भी माना गया है। मेरी विधानसभा और जयपुर शहर में बहुत से ऐसे परिवार जो कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन में अपने दिवंगत आत्मजनो का अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए. थे।

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया

बस में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था।  54 सीटों की क्षमता वाली बस में पहले चरण में 35 सवारियों को बैठाया गया. कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन अन्य आवश्यक सामग्री भी दी गई. लाहोटी ने बताया कि इस दौरान यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए  रात्रि का भोजन, फल, फ्रूटी, बिस्कुट व अन्य नाश्ते की सामग्री और रास्ते के लिए पीने के पानी की पर्याप्त मात्रा में बोतलें भी बस में साथ में रखी गई थी।

Like and Follow us on :

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com