शादी ने बदला KL राहुल का करियर, बुरे दौर से गुजर रहा खिलाड़ी

कहते है हर मर्द के कामयाबी के पीछे औरत का हाथ होता है, लेकिन ये कहावत KL राहुल पर एक दम फीट नहीं बैठती है। भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी रचाई थी।
शादी ने बदला KL राहुल का करियर, बुरे दौर से गुजर रहा खिलाड़ी
शादी ने बदला KL राहुल का करियर, बुरे दौर से गुजर रहा खिलाड़ी

कहते है हर मर्द के कामयाबी के पीछे औरत का हाथ होता है, लेकिन ये कहावत KL राहुल पर एक दम फीट नहीं बैठती है।

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी से शादी रचाई थी।

ऐसा कहना थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन शादी के बाद राहुल का प्रदर्शन खराब होता गया।

शादी के बाद बदला KL Rahul का जीवन

वहीं क्रिकेट हो या कोई अन्य खेल, यहां खिलाड़ियों को सफलता प्राप्त करने के लिए कौशल ही नहीं बल्कि किस्मत की भी जरूरत पड़ती है।

किसी महिला के जीवन में आने या उससे शादी रचाने के बाद कई क्रिकेटर्स का जीवन बदला है। वो चाहे MS धोनी हो या फिर विराट कोहली।

शादी के बाद केएल राहुल ने कुल 950 रन बनाए वो भी 24 वनडे क्रिकेट मैचों में। आथिया शेट्टी के साथ आने के बाद उन्होंने केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं।

जिनमें उनके बल्ले से केवल 259 रन निकले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि 23 जनवरी 2023 यानि की अपनी शादी के बाद से उन्होंने एक भी टी- 20 मैच नहीं खेला है।

शादी के बाद चोटिल हुए

आथिया शेट्टी से शादी के कुछ ही महीनों बाद केएल राहुल ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की।

उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 274 रन बनाए थे। वहीं पिछले सीजन के IPL में RCB के खिलाफ मैच खेलते हुए दायीं जांघ को चोटिल कर बैठे थे।

इसी चोट के कारण राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी हाथ धोना पड़ा। वहीं राहुल ने एशिया कप 2023 में वापसी की, जहां 4 मैचों में वो केवल 169 रन बना पाए थे।

दोबारा चोटिल हुए राहुल

ठीक होने के बाद कुछ महीनों तक सब ठीक चला, लेकिन 2024 में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में वो फिर से चोटिल हो गए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 86 और 22 रन की पारी खेली ही थी कि उन्हें वहीं चोट दोबारा सताने लगी थी, जो उन्होंने आईपीएल 2023 में आई थी।

इस चोट के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा। वहीं एक बार फिर IPL 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था।

हालांकि अब KL Rahul अब IPL में वापसी कर चुके है। दूसरे मैच में उन्हें ब्रेक दे दिया गया था, लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाये और मात्र 20 रन बना पाएं।

ऐसे में एक बार फिर से उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो गए है।

शादी ने बदला KL राहुल का करियर, बुरे दौर से गुजर रहा खिलाड़ी
Excise Policy Case: कोर्ट में केजरीवाल पर बोली ED 'घर में बॉडी नहीं मिलने से मर्डर छिप नहीं जाता'
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com